इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण फिर वाहनों के दाम बढ़ाएंगी टाटा और हीरो जैसी कंपनियां
सेमीकंडक्टर की कमी और इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की कमी के कारण इस साल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी हैं। अगले महीने टाटा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कई कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती हैं। टाटा मोटर्स ने बताया कि 1 जुलाई, 2022 से कंपनी की कमर्शियल गाड़ियां 1.5 से 2.5 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी। दूसरी तरफ हीरो भी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
इस वजह से बढ़ रहे दाम
जानकारी के अनुसार कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर करेगी। टाटा की मानें तो बढ़ती लागत का बड़ा हिस्सा कंपनी खुद वहन करने के लिए कई उपाय कर रही है, लेकिन इनपुट लागत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण वाहनों का मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी अपने पैसेंजर सेगमेंट की गाड़ियों की कीमते बढ़ाएगी या नहीं इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पहले चुकी
मई में टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोत्तरी नेक्सन EV और टिगोर EV के सभी वेरिएंट पर हुई थी। फिलहाल नेक्सन EV के पांच वेरिएंट (XM, XZ प्लस, XZ प्लस लक्स, XZ प्लस डार्क, XZ प्लस डार्क लक्स) की बिक्री बाजार में होती है। इससे पहले मार्च में भी इन कारों की कीमत में 25,000 रुपये की ही बढ़ोतरी हुई थी।
हीरो भी बढ़ाएगी अपने दोपहिया वाहनों के दाम
इसी साल अप्रैल महीने में भी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई महंगाई के कारण वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई है, जिसके कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। इस वजह से कंपनी अपने सभी बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में 3,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर सकती है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को तैयार से हीरो
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कदम रखने के लिए हीरो पूरी तरह से तैयार है। हीरो अपने नए स्कूटर को 1 जुलाई, 2022 को पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए एक नए ब्रांड नाम को पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विदा इलेक्ट्रिक ब्रांड नाम को चुना गया है। बता दें कि इसे पिछले साल ही रजिस्टर कराया गया था।