भारतीय बाजार में हर तीसरी कार सनरूफ के साथ बेच रही है हुंडई
भारतीय बाजार में गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है और ऐसे में कंपनियां अपनी हर सेगमेंट की गाड़ियों में भी ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दे रही हैं। ऐसे ही फीचर्स में एक है सनरूफ, जो एक बटन या वायस कमांड से खुलता है। ऑटो कंपनी हुंडई अपनी हर तीसरी गाड़ी इस फीचर के साथ बेच रही है। खुद हुंडई की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
सनरूफ वाली गाड़ियों की बिक्री में हुई है बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2019 में हुंडई ने कुल 18.4 प्रतिशत पैसेंजर गाड़ियों को सनरूफ के साथ बेचा था। 2022 में यह संख्या बढ़कर 37.4 प्रतिशत हो गई। आपको बता दें कि इस साल के पहले पांच महीनों में हुंडई की प्रमुख मिड साइज SUV क्रेटा की 60 प्रतिशत बिक्री टॉप-एंड ट्रिम्स से हुई, जो सनरूफ के साथ आती है। वहीं, कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की 44 प्रतिशत बिक्री सनरूफ वेरिएंट के साथ हुई है।
सालाना आधार पर हुई बड़ी बढोतरी
ऑटोमोटिव इंटेलिजेंस फर्म (JATO डायनेमिक्स) के अनुसार 2019 में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 11 प्रतिशत SUV मॉडल बेचे गए, जबकि चालू वित्त वर्ष में यह संख्या बढ़कर 41.6 प्रतिशत हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार में कार खरीदने वाले अधिकतर युवा हैं और गाड़ियों में लेटेस्ट फीचर्स चाहिए। उदाहरण के लिए वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट SUV के लगभग 62 प्रतिशत खरीदार मिलेनियल्स हैं। इनमें 49 प्रतिशत युवा हैं और उन्होंने पहली बार कार खरीदी है।
कंपनी ने कही यह बात
हुंडई इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने मिंट से कहा कि भारत में मौसम की स्थिति को देखते हुए सनरूफ की कोई खास जरूरत नहीं है, लेकिन लोग अब कारों में अधिक समय बिता रहे हैं। लोग छुट्टियों में घूमने जाने के लिए अपनी कार से ड्राइव करके जाना पसंद करते हैं। कंपनी की मानें तो ग्राहकों के व्यहवार में बदलाव आ रहा है और वे नई सुविधाओं और कनेक्टिविटी फीचर्स की मांग कर रहे हैं।
वाहनों की कीमतों में भी हो रही है वृद्धि
सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के बाद भी गाड़ियों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कारों की बिक्री का अनुपात जो 2018 में 16 प्रतिशत था, उसकी तुलना में अब इसका बाजार 37 प्रतिशत है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई इंडिया ने भी पिछले हफ्ते अपनी वेन्यू फेसलिफ्ट को देश में लॉन्च किया है। इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर हुड, बड़ी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, नए डिजाइन के बंपर दिए गए हैं। देश में इस कार को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।