
अप्रैल में ओला ने मारी बाजी, बनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी
क्या है खबर?
हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए ओला देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने कंपनी बन गई है।
पांच महीने पहले ही ओला ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखा था और पिछले महीने इसने बिक्री में मामले में टॉप कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है।
कंपनी ने अप्रैल में 12,683 यूनिट की बिक्री की। दूसरे स्थान पर ओकिनावा ऑटोटेक रही। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक को तीसरा स्थान मिला है।
जानकारी
बिना शोरूम के स्कूटर बेचती है ओला
ओला स्कूटरों की बढ़ती मांग का सबसे अधिक प्रभाव हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री पर पड़ा है।
अप्रैल में हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले महीने कंपनी ने 6,570 यूनिट्स की बिक्री की है।
गौरतलब है कि ओला के पास कोई भी शोरूम नहीं है। कंपनी डायरेक्ट-टू-होम मॉडल के जरिए अपने स्कूटरों की बिक्री करती है। हालांकि, ओला को मिले कुल ऑर्डर के बारे में अभी तक कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है।
बिक्री
इस वजह से घटी हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री
हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्च, 2022 में कुल 13,023 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। इससे पहले इसी साल फरवरी में कंपनी ने कुल 7,360 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे, लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी अप्रैल में एक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलर्स के पास नहीं भेज सकी।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चिप की किल्लत के चलते हीरो इलेक्ट्रिक को उत्पादन रोकना पड़ा और कंपनी एक भी स्कूटर डिस्पैच नहीं कर सकी।
योजना
क्या है कंपनी की योजना?
अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने इजरायली कंपनी स्टोरडॉट से हाथ मिलाया है।
इस तकनीक की मदद से आप मात्र पांच मिनट में अपने स्कूटर को फुल चार्ज कर सकेंगे। हाल ही में ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी।
ओला देश में मैन्युफैक्चरिंग सेल के लिए गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रही है।
स्कूटर रिकॉल
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में एक के बाद एक आग लगने की कई घटना सामने आई है, जिसके बाद निर्माता कंपनियां सतर्क हो गई है।
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी।
इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 स्कूटरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है। रिकॉल प्रक्रिया में कुल 1,441 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है।