
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,000 से अधिक शहरों से मिली बुकिंग, एक साथ होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली है। ओला स्कूटर को भारत के 1,000 से अधिक शहरों से बुकिंग मिली है। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरु होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थीं, जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर बन चुका है।
टिप्पणी
क्या कहा कंपनी के संस्थापक ने?
ओला कैब्स के संस्थापक और ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह भारत में एक EV क्रांति है, क्योंकि इसमें 1,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों से ओला स्कूटर के लिए रिजर्वेशन हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी पहले दिन से ही पूरे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवरी और सर्विस देगी और #JoinTheRevolution के तहत सबसे इस क्रांति में शामिल होने की अपील की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
India’s EV revolution is here and how! Reservations pouring in from 1,000+ cities, towns. Right from day 1 of deliveries, we’ll deliver service all across India. Details on 15th Aug. Let’s create this revolution together! #JoinTheRevolution @Olaelectric https://t.co/lzUzbWtgJH pic.twitter.com/fW1sKl21jm
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 6, 2021
लॉन्चिंग
15 अगस्त को हो रहा है लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे सिर्फ 499 रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, कंपनी स्कूटर खरीदने से लेकर इसकी डिलीवरी तक की पूरी प्रक्रिया को सिर्फ कंपनी और ग्राहकों के बीच रखेगी, जिसमें होम डिलीवरी जैसी सुविधा भी है।
ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर टेक्नोलॉजी के मामले में क्लास-लीडिंग स्कूटर होगा।
बुकिंग प्रक्रिया
इस तरह कर सकते है बुकिंग
इच्छुक ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट olaelectric.com पर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए OTP के द्वारा आपको अपने फोन नंबर से लॉग इन करना होगा।
भुगतान के लिए कंपनी ने नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, UPI, E-वॉलेट या ओलामनी का विकल्प भी दिया है।
ग्राहक एक से ज्यादा स्कूटर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा एक रीक्वेस्ट लेटर के द्वारा बुक किए गए नाम को किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
बैटरी रेंज
150 किमी बैटरी रेंज के साथ आएगा ओला स्कूटर
ओला स्कूटर में एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक सिंगल-पीस सीट होगी, जिसके नीचे सबसे बड़ा इन-क्लास स्टोरेज कम्पार्टमेंट होगा।
एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 150 किमी की रेंज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है और यह लगभग 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकता है।
वहीं, इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी होने की संभावना भी है। इसके साथ ही एक पिलर ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' हेडलाइट भी होगी।
रंग और वेरिएंट्स
दो वेरिएंट्स और 10 रंगों में आएगा ओला स्कूटर
जानकारी के मुताबिक ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर S सीरीज के तहत आएगा।
इसमें दो नाम-S1 और S1 प्रो को पेटेंट भी कराया गया है। अनुमान है कि S1 इस स्कूटर का एक मॉडल हो सकता है, जबकि S1 प्रो इस मॉडल के ट्रिम के रूप में सामने आ सकता है।
वहीं, यह 10 रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें लाल, नीला, पीला, सिल्वर, गोल्ड, गुलाबी, काला, नीला, ग्रे और सफेद रंग शामिल हैं।
कीमत
ये है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत एक लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X और आगामी सिंपल एनर्जी मार्क 2 से होगा।
साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी के तहत इंसेंटिव के योग्य भी है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है।