
आग लगने की घटनाओं को देखते हुए नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लॉन्चिंग पर लगी रोक
क्या है खबर?
हाल ही में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने नये दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने पर रोक लगा दी है।
मंत्रालय के अनुसार, जब तक आग लगने की इन घटनाओं की जांच नहीं हो जाती है, तब तक वाहन निर्माता कोई भी नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च नहीं करेगा।
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
फैसला
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग की घटनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला
यह सूचना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर हो रही बैठक में दी गई।
मीडिया से मंत्रालय के अधिकारी ने कहा "EV निर्माताओं को भी मौखिक रूप से नए वाहनों को लॉन्च करने से मना कर दिया गया है, जब तक कि आग के कारणों के बारे में स्पष्टता से पता नहीं लगता है और उन्हें रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं लिए जाते हैं।"
निर्देश
वाहनों को वापस बुलाने के निर्देश दिए गए
सभी दोपहिया EV निर्माताओं को वाहनों के पूरे बैच को स्वेच्छा से वापस बुलाने के लिए कहा गया है, अगर उस बैच में से किसी एक भी वाहन से आग की घटना की सूचना आई हो।
मंत्रालय के मुताबिक, बहुत से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं ने इस पर काम करना पहले ही शुरु कर दिया है।
मंत्रालय के इस एहतियाती कदम से नए दो-पहिया EV के बाजार में आने में देरी होगी।
वाहनों को वापस बुलाया
लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वापस बुलाए गए
आग की घटनाओं को देखते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले सप्ताह ही इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को खराबी वाले वाहन वापस बुलाने को कहा था।
जिसके बाद ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी ने लगभग 7,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को वापस बुलाया था।
सोमवार को EV निर्माताओं और सड़क परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान वाहन वापस बुलाने के यह निर्देश दोहराए गए।
जानकारी
मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी याद दिलाया गया
EV निर्माताओं को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी याद दिलाया गया, जो केंद्र को वाहन जबरन वापस बुलाने और गलत निर्माताओं पर जुर्माना लगाने और आवश्यक कार्रवाई की शक्ति देता है।
निर्देश
ऐहतियात बरतने और कार्रवाई करने के लिए आगाह किया
अधिकारी ने कहा "जिन EV निर्माताओं के दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटना नहीं हुई है, उन्हें भी अपने बेचे गए वाहनों पर ऐहतियात बरतने और घटनाओं पर नजर बनाए रखते हुए जरुरी बदलाव करने के लिए आगाह किया गया है।"
सड़क परिवहन मंत्रालय ने सभी EV निर्माताओं से उपभोक्ताओं को चार्जिंग सेफ्टी और आग की घटनाओं को रोकने के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए भी कहा है।