Page Loader
पुरानी बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी
पुरानी बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

पुरानी बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी

लेखन अविनाश
Apr 27, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

भारत में BS6 इंजन के लागू होने से BS4 इंजन वाली बाइक्स की मांग में काफी कमी आई है। इस वजह से नई मोटरसाइकलों की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। वाहनों की बढ़ती कीमतों के कारण कई लोग पुरानी और बेहतर कंडीशन वाली बाइक खरीद लेते हैं। बता दें पुरानी बाइक खरीदते समय आपके साथ धोखा भी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको बतायेंगे कि पुरानी बाइक या स्कूटर खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

#1

अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें बाइक

चाहे नई हो या पुरानी आपको हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से ही बाइक खरीदनी चाहिए। कई बार लोग अच्छे ऑफर या लोगों की बातों में आकर गलत बाइक का चुनाव कर लेते हैं और बाद में उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसलिए सबसे पहले तय कर लें कि आपको कैसी बाइक चाहिए। इसके बाद अपना बजट तय करें और इंटरनेट या बाजार में उपलब्ध बाइक्स या स्कूटर को देखना शुरू करें।

#2

बाइक की पूरी जानकारी पता करें

पुरानी बाइक खरीदने से पहले सावधानी से इसकी जांच करें। बाइक के ऑडोमीटर रीडिंग, टायर, इंजन, पेंट, अलॉय व्हील और बाइक के आवाज की अच्छे से जांच करें। आप बाइक में बारे में जितना जान लेंगे उतना फायदेमंद रहेगा। अगर स्टार्ट करने पर बाइक से किसी भी रंग का धुआं निकल रहा हो तो उसे खरीदने से बचें। आप बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन (VAHAN) पोर्टल पर जाकर मालिक और चालान की जानकारी भी पता कर सकते हैं।

#3

बाइक के पेपर्स की जांच करें

अगर आपको बाइक पसंद आ गई हो तो इसके दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर इत्यादि की जांच करें। यदि बाइक नजदीक से ही खरीदी गई है तो एक बार डीलरशिप से भी बाइक के बारे में जानकारी हासिल करें। बाइक कितने समय से उनके पास है, कितनी चल गई है और क्यों बेच रहे हैं, बाइक के मालिक से ये सवाल जरूर करें और जवाब भी ध्यान से सुनें।

#4

टेस्ट ड्राइव जरूर लें

बाइक खरीदने से पहले कम से कम 5 से 10 किलोमीटर जरूर चलाएं। साथ ही कोशिश करें की सीधी रोड पर बाइक चलाने की बजाय उसे ट्रैफिक में ले जाएं। दौरान बाइक के हर फीचर्स का पूरा प्रयोग करें। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखें कि स्पीडोमीटर और अन्य इंडिकेटर्स काम कर रहे हैं कि नहीं। इससे आपको बाइक की परफॉरमेंस, इंजन और ब्रेकिंग और माइलेज का सटीक अंदाजा हो जाएगा। बाइक की हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स और हॉर्न की भी जांच जरूर करें।

#5

बाइक के कीमत को कम करवाने की कोशिश करें

इन सभी बातों की जांच करने के बाद आप बाइक की सही कीमत का अंदाजा लगा पाएंगे। बाइक के मालिक से कीमत में मोल भाव करें। यदि आपको लगता है कि बाइक को खरीदने के बाद उसे ठीक करवाने में आपको और भी पैसे लगाने होंगे तो इस बारे में विक्रेता से बात करें और कीमत कम करवाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप सही दाम में एक बेहतर बाइक खरीद सकेंगे।