Page Loader
थॉर और स्पाइडर मैन वेरिएंट में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर, जानिए क्यों है खास
थॉर और स्पाइडर वेरिएंट में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर

थॉर और स्पाइडर मैन वेरिएंट में लॉन्च हुआ TVS N-टॉर्क स्कूटर, जानिए क्यों है खास

लेखन अविनाश
Dec 16, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर कंपनी ने अपने सबसे दमदार स्कूटर N-टॉर्क का स्पाइडर मैन और थॉर एडिशन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने अपने पहले से ही मौजूद 'सुपर स्क्वॉड' एडिशन' में शामिल किया है। बता दें कि इस एडिशन के तहत कंपनी आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका जैसे वेरिएंट्स लॉन्च कर चुकी है। इस स्कूटर को खास तौर से मार्वल लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आइये, जानते हैं इसमें क्या खास मिलने वाला है।

डिजाइन

थॉर और स्पाइडर मैन डिजाइन में पेंट होंगे स्कूटर

इस वेरिएंट के लिए TVS N-टॉर्क को थॉर और स्पाइडर मैन के थीम में पेंट किया जायेगा। बता दें कि इसे ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप दिया गया है। स्कूटर की फ्यूल कैपेसिटी 5.8 लीटर है और इसका वजन लगभग 116 किलोग्राम है।

इंजन

स्कूटर में दिया गया है 128cc का इंजन

बता दें कि TVS N-टॉर्क 125 BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

सुरक्षा

राइडर के लिए काफी सुरक्षित है ये स्कूटर

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए TVS N-टॉर्क 125 के फ्रंट व्हील पर डिस्क या ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर कॉइल स्प्रिंग दिया गया है जो राइडर की राइड को काफी आरामदायक बनाता है।

जानकारी

क्या है स्कूटर की कीमत?

TVS N-टॉर्क 125 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 72,270 रुपये है। इसके सुपर स्क्वॉड वेरिएंट की कीमत 84,850 रुपये है। स्कूटर को रेस XP और रेस एडिशन में भी पेश किया गया है।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्या है 'सुपर स्क्वॉड' एडिशन?

'सुपर स्क्वॉड' एडिशन वाले स्कूटरों को सबसे पहले भारत में 2020 में पेश किया गया था। TVS ने N-टॉर्क 125 के इस एडिशन को लॉन्च करने के लिए डिज्नी इंडिया के साथ हाथ मिलाया है और अपने स्कूटरों को RT-Fi तकनीक के साथ भारत में लॉन्च करती है। TVS अपने स्कूटरों को भारतीय बाजार के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश और भूटान जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट करता है। बता दें कि अन्य देशो में भी इस एडिशन की खूब मांग है।