KTM के साथ मिलकर बजाज लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट
KTM ग्रुप के साथ मिलकर बजाज मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है। कंपनी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे के बाहरी इलाके में चेतक के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि, आगामी स्कूटर के बारे में सीमित जानकारी ही सामने आई है। स्पॉट हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इस दोपहिया वाहन का डिजाइन बजाज चेतक की तुलना में काफी अलग है।
स्कूटर के बारे में मिली है ये जानकारी
कारएंडबाइक की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूटर काफी हद तक हस्कवरना वेक्टर (Husqvarna Vektorr) के जैसा लग रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। आपको बता दें कि हस्कवरना KTM ग्रुप का ही हिस्सा है, जो भारत में बजाज के साथ मिलकर काम कर रही है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या हस्कवरना मई में पेश किये गए मॉडल को लॉन्च करेगी या फिर इसमें कुछ अपडेट किया जायेगा।
खास होगा स्कूटर का डिजाइन
हस्कवरना वेक्टर बजाज चेतक से लंबा है और इसमें अलग बॉडी पैनल, फ्लैट सीट, रियरव्यू मिरर और ग्रैब रेल दिए गए हैं। स्कूटर में गोल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो बजाज चेतक के समान हो सकता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सहित कई सुविधाएं दिए जाने की संभावना है। स्कूटर को पूरी तरह से कवर किया गया था। माना जा रहा है कि यह स्कूटर ओला, सुजुकी, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा और इसका डिजाइन भी खास होगा।
स्कूटर देगा 95 किलोमीटर की रेंज
रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 4KW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph होगी और यह सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर की रेंज देता है। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। आपको बता दें कि सुरक्षा के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च होगा स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली बंपर बुकिंग के बाद सभी नामी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना वाहन लेकर आ रही हैं। सभी बड़ी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपए के आसपास रखी है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हस्कवरना का ये स्कूटर भी एक लाख से कम कीमत का होगा।