15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। ओला का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पीड, रेंज, बूट स्पेस के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के मामले में क्लास-लीडिंग होगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को दुनिया के लिए भारत में बनाया जाएगा। इसे कंपनी की तमिलनाडु में बन रही टू-व्हीलर फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इस प्लांट को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री बताया जा रहा है
24 घंटे के भीतर हुई एक लाख बुकिंग
लॉन्चिंग से पहले ही सुर्खियों में छा जाने वाले इस स्कूटर की बुकिंग सिर्फ 499 रुपये की टोकन राशि देकर की जा रही है। इसकी बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरू की गई थी और कंपनी की मानें तो 24 घंटों के भीतर अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओला को एक लाख से भी ज्यादा प्री-बुकिंग प्राप्त हुई थी। ओला का यह भी कहना है कि बुकिंग की राशि पूरी तरह रिफंडेबल है।
कंपनी के संस्थापक ने क्या कहा?
ओला कैब्स के संस्थापक और ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि कंपनी भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च इवेंट की योजना बना रही है. उन्होंने यह भी बताया कि बहुप्रतीक्षित ओला ई-स्कूटर को कथित तौर पर 10 रंगों में पेश किया जाएगा। जिसमें लाल, नीला, पीला, सिल्वर, गोल्ड, गुलाबी, काला, नीला, ग्रे और सफेद रंग शामिल हैं।
मिलेगा फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। ओला स्कूटर में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट-टाइप सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिज़ाइन होगा। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद होंगे। इस टू-व्हीलर का कर्ब वेट 74 किग्रा और अंडर-सीट स्टोरेज कैपेसिटी 50-लीटर होगी।
चार्जिंग और एवरेज भी है कमाल
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3-6 Kw के बीच के इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है। यह लगभग 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। यह लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड और 150 किमी प्रति चार्ज सीमा भी प्रदान करेगा।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने कहा है कि मॉडल की कीमत आम आदमी के बजट में फिट हो सके उतनी ही रखी जाएगी। ओला स्कूटर की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी 15 अगस्त को लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों पर राज्यों द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है।