
स्वैप बैटरी के साथ बाउंस ने लॉन्च किया इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप बाउंस ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने नए इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी और चार्जर सहित 68,999 रुपये में लॉन्च करने की घोषणा की है।
हालांकि, अगर आप बिना बैटरी के स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 36,000 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।
कंपनी ने अपने बैटरी से चलने वाले स्कूटर के लिए 499 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी शुरू कर दी है।
आइये, इस स्कूटर के बारे में जानते हैं।
स्वैपिंग पॉइंट्स
स्वैपिंग पॉइंट्स से किराए पर बैटरी ले सकते हैं आप
बाउंस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास स्वैपिंग बैटरी के विकल्प दिए हैं, जिससे ग्राहकों को स्वैपिंग पॉइंट्स से आसानी से बैटरी बदलने का मौका मिलेगा।
इस स्कूटर की खरीद पर ग्राहक कंपनी द्वारा स्थापित स्वैपिंग पॉइंट्स से बैटरी किराए पर भी ले सकते हैं, जिसके सपोर्ट के लिए कंपनी एक बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क का निर्माण भी करेगी।
शुरुआत में यह विकल्प केवल छह शहरों- बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और विजयवाड़ा में उपलब्ध होगा।
खासियत
वैकल्पिक बैटरी वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है इंफिनिटी
बाउंस इंफिनिटी वैकल्पिक बैटरी के साथ पेश किया जाने वाला भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
बाउंस ने इस ई-स्कूटर को 'बैटरी एज़ अ सर्विस' विकल्प के साथ पेश किया है जो ग्राहकों को बिना बैटरी के वाहन चुनने की अनुमति देता है।
बिना बैटरी के स्कूटर को खरीद कर आप पैसे बचा सकते हैं। इसके साथ ही कीमत के मामले में यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, TVS आईक्यूब और एथर 450X जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगा।
जानकारी
मार्च में होगी स्कूटर की डिलीवरी
कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए टेस्ट राइड शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी अगले साल मार्च शुरू हो सकती हैं। इंफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
निवेश
कंपनी ने किया है बड़ा निवेश
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के निर्माण के लिए बाउंस ने कुछ समय पहले ही इलेक्ट्रिक और ICE टू-व्हीलर निर्माता कंपनी '22मोटर्स' का अधिग्रहण किया था। इसके लिए कंपनी को करीब 70 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) चुकाने पड़े थे।
इससे कंपनी राजस्थान स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र से सालाना 1.80 लाख स्कूटरों का निर्माण कर सकेगी।
बाउंस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए जल्द ही एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी खोल सकती है।