
सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी बेहतर डील
क्या है खबर?
कीमतें अधिक होने के कारण नई की तुलना में सेकेंड हैंड बाइक खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है।
जो लोग दोपहिया वाहन चलाना सीख रहे हैं, उनके लिए पुरानी मोटरसाइकिल खरीदना सबसे सही रहता है। कारण है कि सीखने के दौरान बाइक को नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
इसके अलावा कम बजट में आप अपनी पसंद के हिसाब की बाइक चुन सकते हैं।
आइये जानते हैं सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
बाइक का चयन
पहले सही बाइक का करें चुनाव
आपके पास चुनने के लिए कम्यूटर, स्पोर्टबाइक, क्रूजर, एडवेंचर टूरर और स्ट्रीट नेकेड जैसी बाइक्स के विकल्प होते हैं। ऐसे में पहले तय करना होगा कि किस तरह की बाइक से आपकी जरूरत पूरी होगी।
एक बार जब आप इस पर विचार कर लेते हैं तो उपलब्ध विकल्पों की अच्छे से जानकारी जुटाएं।
आपको बाइक डीलर पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है। आप इसे किसी मित्र, जानकारों या मान्यता प्राप्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं।
गहनता से जांच
बाइक की गहनता से करें जांच
बाइक सर्च हो जाने के बाद इसका गहनता से निरीक्षण करना जरूरी है। बाहर की तरफ डेंट और खरोंच न हो इसे अच्छे से देख लें और इसके बाद टेस्ट राइड लें।
इससे आपको इंजन की कंडीशन का पता चल जाएगा। अगर, आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते तो मित्र या मैकेनिक की सहायता ले सकते हैं।
इसके अलावा सर्विस और चालान हिस्ट्री चेक करने के साथ चेसिस और इंजन नंबर का भी मिलान कर लेना चाहिए।