कार थोक बिक्री में पिछले महीने हुआ 4 फीसदी का इजाफा, जानिए कितनी बिकीं
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने आज (11 जून) ऑटोमोबाइल बाजार के थोक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। संगठन ने कहा है कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा मई, 2023 की घरेलू थोक बिक्री 3.34 लाख से बढ़कर पिछले महीने 3.47 लाख पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.71 लाख से बढ़कर 16.20 लाख हो गई।
मई में इतने वाहनों का किया उत्पादन
मई में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 55,763 हो गई, जबकि मई 2023 में यह 48,610 थी। SIAM के आंकड़ों के अनुसार, मई में कार, तिपहिया वाहन, दोपहिया वाहन और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 24.55 लाख रहा था। संगठन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, "वाहनों की सभी श्रेणियों में मई 2023 की तुलना में पिछले महीने वृद्धि दर्ज हुई है। हालांकि, कारों की थोक बिक्री में बढ़त मध्यम रही है।"
कार खुदरा बिक्री में आई गिरावट
इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) मई में कारों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की गिरावट बताई थी। FADA ने कहा था कि भीषण गर्मी और लोकसभा चुनाव के कारण मांग पर असर पड़ा। हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 15.34 लाख और तिपहिया वाहनों की 20 प्रतिशत इजाफे के साथ 98,265 हो गई। दूसरी तरफ कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 83,059 हो गई।