2023 कावासाकी निंजा ZX-25R हुई लॉन्च, इनलाइन-चार इंजन के साथ आई है यह बाइक
कावासाकी ने इंडोनेशियाई बाजार में अपनी रेसिंग कम स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-25R के 2023 मॉडल को IDR 10,50,00,000 (लगभग 5.67 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को स्टैंडर्ड और ABS SE वेरिएंट में पेश किया गया है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इसे मामूली डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ लाया गया है। यह बाइक 51hp की पावर वाले 249.8cc इंजन के साथ उपलब्ध है।
अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक्स में एक है निंजा ZX-25R
कावासाकी निंजा ZX मोटरसाइकिल दुनियाभर में अपने स्पोर्ट्स लुक और शक्तिशाली इनलाइन-चार इंजन के लिए जानी जाती है। इन बाइक्स को कई स्पेशल कॉम्पोनेन्ट के साथ पेश किया गया है, जो स्टैंडर्ड निंजा सीरीज की तुलना में बेहतर राइड और हैंडलिंग की सुविधा देती हैं। 2023 कावासाकी निंजा ZX-25R, मौजूदा 250cc श्रेणी में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली दोपहिया वाहनों में से एक है।
कावासाकी ZX-25R में है डुअल-पॉड LED हेडलाइट्स
2023 कावासाकी ZX-25R के नये मॉडल में आउटगोइंग मॉडल के मुकाबले कुछ नये परिवर्तन किये गये हैं। इसमें एक नया मस्कुलर 15-लीटर फ्यूल टैंक, डुअल पॉड LED हेडलाइट, एक अपराइट विंडस्क्रीन, फुल-फेयरिंग, सिर्फ राइडर के लिये सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, क्लिप-ऑन हैंडलबार, और एक पतली LED टेललैंप दिया गया है। नई मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ एक नया कलर-फुल TFT स्क्रीन पैनल दिया गया है। इस सुपरस्पोर्ट बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिये गए हैं।
कावासाकी निंजा में है 6-स्पीड गियरबॉक्स
कावासाकी निंजा ZX-25R में 249.8cc लिक्विड-कूल्ड DOHC, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व के साथ इनलाइन-चार इंजन हैं, जो 51hp की अधिकतम पावर और 22.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसे डुअल चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) और कई राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है। इस मोटरसाइकिल में 37mm के मोनो-शॉकर भी दिये गए हैं।
क्या है निंजा ZX-25R की कीमत?
इंडोनेशिया में 2023 कावासाकी निंजा ZX-25R के स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए कीमत IDR 10,50,00,000 (लगभग 5.67 लाख रुपये) और ABS SE वेरिएंट के लिए IDR 12,35,00,000 (लगभग 6.65 लाख रुपये) रखी गई है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की अभी कोई जानकारी नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कावासाकी ने हाल ही में जर्मनी के कोलोन में आयोजित इंटरमोट 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भी पेश किया है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में यह इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी की Z सीरीज से प्रेरित है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रिमूवल बैटरी पैक का इस्तेमाल होगा।