इन छोटी-छोटी बातों पर करें गौर, आपका डिवाइस नहीं हैक कर पाएंगे हैकर्स
किसी लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन यूजर के डिवाइस को हैक करके साइबर ठगी को अंजाम देना जालसाजों के लिए आज के समय में एक आसान काम बन गया है। जालसाज यूजर के डिवाइस को हैक करने के लिए कई बार सामने से संपर्क कर उन्हें जाल में फसाते हैं या कभी किसी दूसरे तरीके से डिवाइस हैक करने का प्रयास करते हैं। हालांकि, आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रख अपने डिवाइस को हैक होने से बचा सकते हैं।
अपने डिवाइस को हैकिंग से कैसे रखें सुरक्षित?
अपने डिवाइस को हैकिंग से सुरक्षित रखने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपने ID पासवर्ड या किसी अन्य जानकारी को साझा ना करें। किसी भी डिवाइस या अकाउंट के हैक होने की आशंका होने पर तत्काल अपने डिवाइस और अकाउंट के पासवर्ड को बदल दें। किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें, क्योंकि ऐसे ऐप्स से जालसाज आपके डिवाइस को हैक कर आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर जैसे किसी विश्वसनीय ऐप स्टोर का ही उपयोग करें। इंटरनेट का उपयोग करते समय किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और जहां तक हो सके अपने डिवाइस को सार्वजनिक वाई-फाई से कनेक्ट करने से बचें। हमेशा मजबूत पासवर्ड का ही उपयोग करें और समय-समय पर अपने वित्तीय और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहें।