3 लाख रुपये के अंदर मिल सकती हैं टॉप स्पेक वाली ये चार दमदार मोटरसाइकिलें
भारतीय मोटरसाइकिल बाजार दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजारों में से एक है। नए जमाने के डिजाइन अपग्रेड और आधुनिक तकनीकों के साथ मोटरसाइकिलें दिन-ब-दिन महंगी होती जा रही हैं। हालांकि, हमारे देश में मौजूद कुछ बाइक्स शानदार वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर पेश करती हैं। हम यहां ऐसी शीर्ष चार मोटरसाइकिलों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें आप 3 लाख रुपये के तहत त्योहारों के इस मौसम में खरीद सकते हैं।
TVS रोनिन
TVS रोनिन नियो-रेट्रो लुक में कंपनी की एक बेहतरीन पेशकश है, जो कई तरह की तकनीकी सुविधाओं से लैस है। यह बाइक एक स्प्लिट डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाई गई है और इसमें सिंगल-पीस सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, सुनहरे रंग वाले फ्रंट फोर्क्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील और फुल-LED लाइट हैं। यह 225.9cc, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ है, जो 20.12bhp की पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भारत में कंपनी के सबसे किफायती मॉडलों में से एक है। यह कंपनी के नए J-प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि स्क्रैम 411 में देखा गया था। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख है।
बजाज डोमिनार 400
बजाज डोमिनार 400 घरेलू ब्रांड की ओर से पेश की गई एक पावरफुल क्रूजर बाइक है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, ऑलवेज-ऑन LED हेडलाइट्स, डुअल बैरल एग्जॉस्ट, एंगुलर मिरर्स, ग्रैब रेल्स और स्प्लिट LED टेललाइट्स हैं। यह डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS से लैस है। इसमें 373.3cc सिंगल सिलेंडर DOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 39.4bhp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.24 लाख रुपये रखी गई है।
KTM 250 एडवेंचर
KTM 250 एडवेंचर ऑस्ट्रियाई बाइकमेकर की एक ADV मोटरसाइकिल है, जिसे एक 2020 में लॉन्च किया गया था। मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, LED DRLs, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील और स्लीक LED टेललैंप मिलते हैं। KTM 250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.5hp की पावर और 24Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी मौजूदा कीमत 2.44 लाख रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
IMARC ग्रुप के अनुमान के अनुसार, भारतीय दोपहिया बाजार के 2027 तक लगभग 4.2 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे यह दुनिया में सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। इसमें मुख्य रूप से मोटरसाइकिल, मोपेड, स्कूटर और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन शामिल हैं। KTM, बजाज ऑटो और TVS मोटर कंपनी जैसी कंपनियों ने उचित दाम पर शानदार उत्पाद पेश कर सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की प्रतिस्पर्धा को एक नये लेवल पर ला खड़ा किया है।