Page Loader
ऑनलाइन कार बीमा पॉलिसी लेने के हैं कई फायदे, ऑफलाइन से कैसे है बेहतर? 
कार के लिए ऑनलाइन बीमा लेना अच्छा विकल्प है (तस्वीर: फ्रीपिक)

ऑनलाइन कार बीमा पॉलिसी लेने के हैं कई फायदे, ऑफलाइन से कैसे है बेहतर? 

May 30, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

नई कार खरीदने के साथ बीमा पॉलिसी लेना अनिवार्य है। इसके लिए बाजार में बीमा कवर लेने के लिए ऑफलाइन के अलावा काफी सरल और बेहतर ऑनलाइन विकल्प भी है। इसके माध्यम से आप समय के साथ पैसे की भी बचत कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते और आप घर बैठे ही बीमा करवा सकते हैं। आइये जानते हैं ऑनलाइन कार बीमा खरीदने के फायदे और ऑफलाइन तरीके के नुकसान क्या हैं।

फायदा 

समय और पैसे की होती है बचत 

बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए आपको एक बीमा एजेंट तलाश करना पड़ता है, जबकि ऑनलाइन तरीके में इसकी आवश्यकता नहीं होती। इसके अलावा ऑफलाइन मोड में कई कंपनियों की बीमा पॉलिसी की तुलना कर अच्छा विकल्प आसानी से चुन सकते हैं। ऑफलाइन प्रोसेस में कई फॉर्म भरने पड़ते हैं और समय काफी लगता है, जबकि ऑनलाइन प्रोसेस कुछ जरूरी जानकारी देकर चंद मिनटों में पूरा हो जाता है। इसकी प्रीमियम राशि भी ऑफलाइन की तुलना में कम होती है।

बीमा क्लेम 

आसानी से मिल जाता है बीमा क्लेम

ऑनलाइन कार बीमा सुविधाओं, कटौतियों और ऐड-ऑन को समायोजित करके आवश्यकताओं के अनुसार कवरेज तैयार करने की स्वतंत्रता देता है। साथ ही इससे बीमा को मैनेज करना भी आसान हो जाता है। आप आसानी से कवरेज में बदलाव और पाॅलिसी रिन्‍यू कराने के साथ आसानी से बीमा क्लेम पा सकते हैं। दूसरी तरफ ऑफलाइन बीमा में आपको इन सभी कार्यों के लिए बीमा एजेंट पर निर्भर रहना पड़ता है। क्लेम के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है।