डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर 2023 में मल्टीस्ट्राडा V4 रैली से उठा पर्दा, अगले साल आएगी भारत
डुकाटी ने 2023 डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर में वैश्विक बाजारों के लिए अपनी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली मोटरसाइकिल के नये अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह ADV लाइन-अप में मैजूद एक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल इलेक्ट्रॉनिक रूप से अडजस्टेबल 'डुकाटी स्काईहुक' सस्पेंशन सेटअप से लैस है जिसमें दोनों सिरों पर 200mm की दूरी होती है। मौजूदा समय में यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अब कंपनी इस बाइक को कई नये अपडेट्स के साथ लेकर आई है।
डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर में कंपनी करेगी कुल सात मोटरसाइकिलों की घोषणा
डुकाटी वर्ल्ड प्रीमियर के 2023 एडिशन के लिए इटली की वाहन निर्माता कंपनी अपनी सात नई मोटरसाइकिलों का अनावरण करने के लिए तैयार है। स्ट्रीटफाइटर V4 लेम्बोर्गिनी और मॉन्स्टर SP की पेशकश करने के बाद कंपनी ने अब अपनी ऑफ-रोड मल्टीस्ट्राडा V4 रैली की पेशकश की है। यह लेटेस्ट मॉडल मल्टीस्ट्राडा लाइन अप में रेंज-टॉपर है और इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) के साथ सिलेंडर डीएक्टिवेशन सिस्टम दिया गया है।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली में मिलता है ऑल LED लाइट सेटअप
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली के नये मॉडल में भी इसके पुराने दमदार और आक्रामक डिजाइन बरकरार रखा गया है। इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक, डबल LED हेडलाइट्स, एक विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, इंजन गार्ड, स्प्लिट-टाइप सीटें और एक पतली LED टेललैंप है। इस मल्टीस्ट्राडा V4 में 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के मेटल अलॉय व्हील दिए गए हैं।
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 में मिलता है पॉवरफुल इंजन
नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली मोटरसाइकिल में भी पहले वाला V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन ही दिया गया है। यह एक 1,158cc इंजन है जो 10,500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर को जनरेट करता है और 8,750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसके इंजन को छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें 60,000 किलोमीटर का वाल्व क्लीयरेंस चेक टाइमिंग भी है।
डुकाटी ने रखा है राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए मल्टीस्ट्राडा V4 रैली के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग डुअल चैनल ABS व्हील कंट्रोल, रडार-आधारित अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, व्हिकेल होल्ड कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिये गये हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए सामने की तरफ सामने की तरफ फुली अडजेस्टेबल फ्रंट फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा दी गई है। एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए इसमें डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन भी दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आने वाले महीनों में डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली की कीमत और उपलब्धता के बारे में घोषणा कर दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि इसके रेंज-टॉपिंग वेरिएंट V4 S की कीमत भारत में लगभग 25.49 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।