ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रखना चाहते हैं अपनी गोपनीयता? इन बातों पर करें गौर
इंटरनेट के इस युग में अपनी गोपनीयता को सुरक्षित रखना एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। आज हम ऑनलाइन दुनिया में जो भी काम करते हैं उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और पता लगाया जा सकता है कि आप कहां गए हैं, कहां की यात्रा करने वाले हैं, आपको क्या पसंद है या आपको क्या नहीं पसंद है। हालांकि, आप इंटरनेट का उपयोग करते समय कुछ छोटी बातों का ध्यान रख अपनी गोपनीयता को सुरक्षित रख सकते हैं।
गोपनीयता की सुरक्षा के लिए इन बातों पर करें गौर
कुकीज को हमेशा करें डिलीट: किसी वेबसाइट का उपयोग करने के बाद कुकीज को हमेशा डिलीट कर दें, इससे आपके उपयोग से जुड़ा डाटा किसी दूसरे के हाथ में नहीं जा सकता है। मजबूत पासवर्ड, पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें: ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड हमेशा नंबर अक्षर और कॉन से मिला हुआ बनाएं। मजबूत पासवर्ड बनाने के साथ पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें, जिससे आपको बार-बार पासवर्ड दर्ज नहीं करना पड़ता और वह दूसरों से सुरक्षित रहता है।
ये भी हैं जरूरी बातें
अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करें: अपने कंप्यूटर और वेब ब्राउजर को समय-समय पर अपडेट करते रहे हैं, जिससे साइबर हमले की संभावना काफी काम रहे। कभी भी सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें: सार्वजनिक वाई-फाई ज्यादातर असुरक्षित होते हैं। ऐसे में इनका उपयोग करने से आपका डाटा कोई दूसरा एक्सेस कर सकता है। उपयोग न होने वाले अकाउंट बंद करें: अगर किसी ऑनलाइन अकाउंट का आप उपयोग नहीं करते हैं तो उसे बंद कर दें।
अन्य टिप्स
2FA का उपयोग करें: अपनी गोपनीयता ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें, जिससे आपके अकाउंट का कोई दुरुपयोग ना कर सके। ऐड-ब्लॉकर का उपयोग करें: ऐड ब्लॉकर का उपयोग ऑनलाइन दुनिया में आपको बेहद सुरक्षित रहता है, क्योंकि कई बार विज्ञापनों के साथ दुर्भावनापूर्ण लिंक जोड़े गए होते हैं। ऐसे लिंक आपके सिस्टम में किसी खतरनाक मालवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आपके संवेदनशील डाटा के चोरी होने का खतरा होता है।