Page Loader
KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक को नए रूप में पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@ryder_moto)

KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Jun 11, 2024
06:28 pm

क्या है खबर?

KTM मोटरसाइकिल कई नई बाइक्स की टेस्टिंग कर रही है। अब KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक को देखा गया है। KTM 990 एडवेंचर को 2013 में बंद कर दिया गया था और कंपनी इसे नया रूप देकर फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में ट्रायम्फ, डुकाटी, होंडा और सुजुकी जैसी कंपनियों की 800-900cc क्षमता की एडवेंचर बाइक आने के बाद KTM उनसे मुकाबला करने के लिए बड़ी एडवेंचर बाइक लाने का कदम उठा रही है।

फीचर 

ऐसे होंगे 990 एडवेंचर रैली बाइक के फीचर 

KTM 990 एडवेंचर रैली एक अधिक ऑफ-रोड केन्द्रित बाइक है, जिसके टेस्ट म्यूल में स्प्लिट-साइड फ्यूल टैंक नजर आता है। साथ ही दोपहिया वाहन में प्रत्येक तरफ रेडिएटर फैन के साथ एक नया कूलिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा, बाइक में एक नया फ्रंट प्रोफाइल, सेंटर में नई सिंगल प्रोजेक्टर LED लाइट है, जिसके किनारे पर नीचे LED DRL और ऊपर टर्न इंडिकेटर्स हैं। लेटेस्ट बाइक में वर्टिकल TFT स्क्रीन, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

योजना 

भारत में भी आएगी यह एडवेंचर बाइक

990 एडवेंचर रैली में मौजूदा 890 एडवेंचर R रैली की तुलना में अलग बॉडीवर्क के साथ नया सबफ्रेम भी मिलता है। सस्पेंशन के लिए आगे USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे एडजेस्टेबल मोनोशॉक यूनिट होगी। दोपहिया वाहन में आगे 21-इंच और पीछे 17-इंच के क्रॉस-स्पोक व्हील पर ब्लॉक पैटर्न टायर मिलेंगे। कंपनी की भारतीय बाजार में बड़ी बाइक्स लाने की योजना है। इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।