
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS को मिला नया रंग, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड ट्रिपल 1200 RS के लिए एक नई पेंट स्कीम पेश की है। इसे कॉस्मिक येलो नाम दिया गया है।
रंग विकल्प के अलावा दोपहिया वाहन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके फीचर्स, मैकेनिकल पार्ट और इंजन मौजूदा मॉडल के समान है।
इसके अलावा ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में कार्निवल रेड, सैफायर ब्लैक और मैट सिल्वर आइस रंग का विकल्प भी मिलता है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में आइब्रो जैसी DRL के साथ बग आई-आकार की LED हेडलाइट, 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक, एक राइडर-ओनली सैडल, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और 5.0-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।
यह बाइक 17-इंच के कास्ट एल्यूमीनियम पहियों पर चलती है, जिसमें ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
राइडर की सुरक्षा के लिए कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, IMU-आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
स्पीड ट्रिपल 1200 RS में अन्य रंग विकल्पों के समान 1,160cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 177hp की अधिकतम पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की सीट की ऊंचाई 830mm, व्हीलबेस 1,445mm और वजन 198 किलोग्राम है।
कॉस्मिक येलो रंग में इसकी कीमत कार्निवल रेड रंग विकल्प के बराबर 18.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।