यामाहा एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन भारत में लॉन्च, जानिये इसकी क्षमता
यामाहा मोटर इंडिया ने नया 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के 'द कॉल ऑफ द ब्लू' अभियान के तहत इस स्कूटर की लॉन्चिंग की गई है। इसे भारत में कंपनी के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी इससे पहले अपनी मोटरसाइकिल YZF-R15 को इसी डिजाइन के साथ लॉन्च कर चुकी है, जो खरीदारों को यामाहा की तरफ बहुत आकर्षित कर रही है।
स्कूटर में मिलते हैं मॉन्स्टर एनर्जी ग्राफिक्स
नये स्कूटर का डिजाइन कंपनी की यामाहा मोटो GP M1 मोटरसाइकिल से भी कुछ हद तक मिलता है। इस स्कूटर को यामाहा मोटो GP की ब्रांडिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक कलर दिया गया है। इसके स्पोर्टी फ्रंट एप्रन में कंपनी के आइकॉनिक मॉन्स्टर एनर्जी ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो मोटो GP रेस मॉडलों में पाए जाते हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-LED सेटअप और बॉडी-कलर्ड 14-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
स्कूटर में मिलता है लिक्विड-कूल्ड इंजन
कंपनी ने 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन में YZF-RI5 बाइक वाला इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस मोटर को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कूटर में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15bhp की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो यह स्कूटर दमदार इंजन के साथ यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा और इसे भारतीय बाजार के ग्राहकों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
डिस्क ब्रेक के विकल्प में उपलब्ध है यामाहा मोटो GP एडिशन
इस स्कूटर में राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर राइड कंम्फर्ट प्रदान करने के लिए कंपनी ने स्कूटर में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसके अलावा स्कूटर में 140mm चौड़े रियर टायर, LED हेडलाइट और टेललाइट, ब्लूटूथ वाला Y-कनेक्ट ऐप और 24.5 लीटर सीट स्टोरेज भी उपलब्ध है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
क्या है मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन की कीमत?
यामाहा एयरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन 1.41 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इस सेगमेंट में एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन का मुकाबला प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 के साथ है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि भारतीय बाजार में यामाहा अपनी नई YZF-R3 बाइक लाने वाली है, जिसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वैश्विक बाजार में कंपनी पहले से ही इस बाइक की बिक्री कर रही है। वहां यह स्पोर्टी लुक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च हुई है। इसके अलावा, यामाहा भारत में अपनी नब्बे के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को भी वापस लेकर आने की योजना बना चुकी है।