
बारिश में मोटरसाइकिल चलाते समय नहीं आएगी परेशानी, जानिए कैसे करें तैयारी
क्या है खबर?
बाइक चलाना मजेदार अनुभव होता है, लेकिन बारिश में अनुभवी राइडर्स के लिए भी यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
इस दौरान ठंड़ी हवा सुकून तो देती है, लेकिन फिसलन भरी सड़क दुर्घटना को न्यौता देती हैं।
इसके पीछे बड़ा कारण बाइक के रखरखाव की अनदेखी करना है। ऐसे में मानसून के दौरान मोटरसाइकिल को अतिरिक्त देखभाल और सावधानी की जरूरत होती है।
आइए जानते हैं बारिश में सुरक्षित राइडिंग के लिए अपनी बाइक को कैसे तैयार करें।
टायर
ऐसे होने चाहिए टायर
मानसून में आपकी मोटरसाइकिल बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए उसके टायर्स का अच्छी स्थिति में होना जरूरी है।
टायर के ट्रेड को उसके नीचे से पानी को फैलाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि रबर हमेशा सड़क की सतह के संपर्क में रहे, जिससे अधिकतम पकड़ मिले।
ऐसे में बारिश से पहले टायर्स की जांच कर लें और ज्यादा घिसे गए हैं तो इन्हें बदलवा दें। इनमें एयर प्रेशर कम करके भी सड़क से संपर्क बढ़ा सकते हैं।
चेन सिस्टम
चेन सिस्टम की करें देखभाल
बारिश के दौरान पानी और कीचड़ बाइक की चेन की चिकनाई को धो सकते हैं, जिससे इसमें जंग लगने और सामान्य से ज्यादा घिसाव होने का खतरा रहता है।
इसमें जमा मलबा भी मोटरसाइकिल के प्रदर्शन को प्रभावित करता है।
ऐसे में हर बार लंबी सवारी से पहले चेन की जांच कर उसे साफ कर ग्रीस या ऑयल लगा दें। अगर, छोटी दूरी की यात्रा करते हैं तो सप्ताह में एक बार जरूर जांच लें।
ब्रेक सिस्टम
ब्रेक सिस्टम को ऐसे रखें दुरुस्त
बाइक को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक सिस्टम की भूमिका अहम होती है। बारिश ब्रेकिंग दक्षता को कम करती है।
गीली सड़क पर ब्रेकिंग दूरी लगभग दोगुनी हो सकती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि ब्रेक बेहतर स्थिति में होने चाहिए।
ब्रेक लगाते समय कोई आवाज आने पर ब्रेक पैड, डिस्क या ड्रम ब्रेक की जांच करें। इनमें कोई टूट-फूट हो तो बदलवा दें।
राइडिंग के बाद ब्रेक में जमा मलबा साफ करने के लिए प्रेशर वॉश जरूर करें।
लाइटिंग सिस्टम
लाइटिंग सिस्टम पर भी दें ध्यान
बारिश में सुरक्षित राइडिंग के लिए लाइटिंग सेटअप बेहतर रहना जरूरी है। इसके लिए बारिश से पहले हेडलैंप, टेल लैंप, इंडिकेटर और हैजर्ड लाइट की मरम्मत करा लें।
ये तेज बारिश में बेहतर दृश्यता के लिए जरूरी है। अपने दोपहिया वाहन को ढके हुए स्थान पर खड़ा करने का प्रयास करें।
खुले स्थान पर बाइक में जंग लगने के साथ उसके गिरने का भी खतरा रहता है। खुले में रेन कवर से ढक कर रखना भी सही रहता है।