Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और EU पर लगाया 30 प्रतिशत टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और EU पर लगाया 30 प्रतिशत टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और EU पर लगाया 30 प्रतिशत टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

Jul 12, 2025
07:12 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मेस्किको और यूरोपीय संघ (EU) से आयातित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ आगामी 1 अगस्त से लागू होगा। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया पर टैरिफ पत्र के जरिए की है। बता दें कि ट्रंप ने यह घोषणा प्रमुख सहयोगियों के साथ कई सप्ताह तक चली व्यापार वार्ता के बाद भी व्यापक समझौते पर पहुंचने में विफलता के बाद की है।

परिणाम

टैरिफ की घोषणा है व्यापार तनाव में बढ़ोतरी का संकेत

ट्रंप का यह कदम व्यापार तनाव में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है, खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका के साथ EU एक व्यापक व्यापार समझौते पर काम कर रहा है। 27 सदस्यीय EU को अब अमेरिकी बाजारों में भारी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि EU ने शुरू में अमेरिका के साथ औद्योगिक वस्तुओं पर शून्य-शुल्क व्यापार समझौते की मांग की थी। हालांकि, महीनों की तनावपूर्ण बातचीत के बाद भी कोई समझौता नहीं हो सका।

पृष्ठभूमि

लगातार टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं ट्रंप

ट्रंप लगातार देशों पर ट्रैरिफ की मार डालने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राजील पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही तांबे पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा। इसी तरह गत 10 जुलाई को उन्होंने कनाडा से आयातित सामानों पर 35 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी। उन्होंने कनाडा को जवाबी कार्रवाई करने पर और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी।