मानसून के दौरान इन फुटवियर्स को बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा
मानसून के दौरान ऐसे फुटवियर्स पहनने चाहिए, जो बारिश के अनुकूल हो और उनमें पानी नहीं घुसना चाहिए। इससे हमारा मतलब है कि मानसून के फुटवियर्स वाटरप्रूफ होने चाहिए क्योंकि अगर आप बंद फुटवियर्स पहन लेते हैं और इनमें बारिश का पानी चला जाता है तो इनके कारण पैरों में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आरामदायक फुटवियर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें मानसून के दौरान पहनाना उचित है।
रबड़ की सोल वाली सैंडल
बारिश में संतुलन खोने यानी फिसलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप मानसून के दौरान रबड़ की सोल वाली सैंडल पहनें। दरअसल, रबड़ की सोल वाली सैंडल की पकड़ अच्छी होती है, इसलिए इसे पहनने के बाद आपको कहीं भी फिसलने का डर नहीं रहेगा। इसके अलावा, सैंडल पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं और इनके कारण पैर कीचड़ या पानी से भी सुरक्षित रहते हैं।
फ्लिप फ्लॉप
रबर और प्लास्टिक की फ्लिप फ्लॉप आपके पैरों को बारिश के पानी से बचा सकते हैं, जब आपको बारिश में घर से कहीं बाहर जाना हो तो इन्हें पहनना अच्छा है। वहीं, इन्हें रोजाना पहनना भी आरामदायक है क्योंकि इनसे पैरों में अच्छे से हवा लगती रहती है। वैसे आजकल बाजार में कई तरह के फ्लिप फ्लॉप फुटवियर्स आ गए हैं, जिन्हें आप अपने साइज और पसंद के अनुसार अपने फैशन का हिस्सा बना सकते हैं।
रबड़ वाले जूते
वैसे आजकल मार्केट में ऐसे रबड़ वाले जूते मौजूद हैं, जिन्हें खासतौर से मानसून के लिए डिजाइन किया गया है और ये लंबे समय तक भी चलते हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद अनुसार कोई भी रबड़ वाले जूते खरीदकर उन्हें अपने मानसून फैशन का हिस्सा बना सकते हैं। अच्छी बात यह है कि रबड़ के जूते आपके पैरों को बारिश के पानी से बचाने के साथ-साथ आरामदायक भी होते हैं।
मानसून के दौरान फुटवियर्स से जुड़ी इन बातों का रखें खास ध्यान
जब आप बारिश में घर से बाहर कहीं जाएं तो हाई हील्स फुटवियर्स पहनने से बचें क्योंकि इनके कारण आपके फिसलने की संभावना बढ़ सकती है और आपको चोट लग सकती है। कभी भी गीले जूते न पहनें क्योंकि इनकी वजह से आपके पैरों में फंगल इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए हमेशा गीले जूतों को अच्छे से धूप में सुखाने के बाद ही पहनें। बारिश के दौरान अपने जूतों के साथ जुराबें न पहनें।