
इन बातों का ध्यान रख कैशबैक ऑफर से हर महीने कर सकते हैं बचत
क्या है खबर?
ऑनलाइन पेमेंट के जमाने में UPI या कार्ड से भुगतान करने पर आसानी से कैशबैक मिल सकता है।
अगर खरीदारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें, तो हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत की जा सकती है। ये बचत लंबे समय में बड़ी रकम में बदल सकती है, जिसे आप भविष्य में जरूरी कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आप अपने खर्च के तरीके और ऑफर्स को समझदारी से अपनाएं।
कार्ड
ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें जो दे ज्यादा कैशबैक
अगर आप कैशबैक से ज्यादा फायदा कमाना चाहते हैं, तो ऐसा क्रेडिट कार्ड चुनें, जो आपके खर्च वाले सेक्टर पर ज्यादा रिटर्न दे।
जैसे कुछ कार्ड किराने या पेट्रोल पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक देते हैं। कार्ड लेने से पहले यह जांच लें कि उस पर कोई छिपी फीस तो नहीं है।
इससे मिलने वाला कैशबैक आपकी रोजमर्रा की जरूरतों में सीधी बचत के रूप में बहुत काम आता है।
ऑफर
कैशबैक ऐप और ऑफर को एक साथ जोड़ें
क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ आप कैशबैक ऐप और वेबसाइट का भी ध्यान से इस्तेमाल करें।
इनमें कई बार ऐसे ऑफर भी मिलते हैं, जो किसी दुकान पर सीधे नहीं मिलते। अगर कोई वेबसाइट 10 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है और आपका कार्ड 5 प्रतिशत कैशबैक देता है, तो आपकी कुल बचत 15 प्रतिशत हो जाएगी।
इस तरह ऑफर और कैशबैक को साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से ज्यादा फायदा होता है।
इस्तेमाल
कैशबैक का सही इस्तेमाल और खर्च पर नजर रखें
कैशबैक को केवल कमाई न मानें और सही समय पर उसका इस्तेमाल करें।
आप उसे सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या किसी जरूरी खर्च में इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ प्रोग्राम गिफ्ट कार्ड में ज्यादा वैल्यू देते हैं।
इसके साथ ही, हर महीने अपने खर्च की आदतों की जांच करें और उन्हीं जगहों पर खर्च करें जहां आपको कैशबैक मिल सकता है। इन बातों का ध्यान रखने से बचत और बेहतर होगी।