मानसून: मुंबई से लेकर पश्चिम बंगाल तक आज होगी बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी
आने वाले दिनों में मानसून जाते-जाते कई राज्यों को तरबतर कर सकता है। इससे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। आगामी सप्ताह में तटीय और उत्तर कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य-पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मुंबई में बारिश बारिश होने की संभावना
मुंबई में सोमवार से ही बारिश ने जोर पकड़ लिया है, जो मंगलवार शाम तक जारी रही। मौसम विभाग ने बुधवार को भी महानगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते मुंबई सहित आस-पास के क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसी के साथ अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
दिल्ली में गर्मी-उमस से मिलेगी राहत
हिमाचल प्रदेश में आज शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही 25-26 सितंबर को 6 जिलों में आंधी चलने और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार, राजस्थान में 25-30 सितंबर के बीच अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी गर्मी से राहत दे सकती है।