मानसून: बारिश कमजोर पड़ने से बढ़ने लगा तापमान, इन राज्यों में फिर होगा सक्रिय
देश के अधिकांश इलाकों से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर थम गया है, जिससे तापमान में इजाफा हो रहा है। इस कारण घरों में फिर से AC-कूलर चालू हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली NCR, मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है। दूसरी तरफ बिहार, झारखंड और दक्षिण भारत में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में जारी हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थमने से तापमान बढ़ता जा रहा है। अधिकतर जिलों में तापमान 35 से 36-डिग्री बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में आज वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 25-26 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ बिहार में मानसून आज से फिर सक्रिय होगा और अगले 3 दिन तक दक्षिण-पूर्वी भाग में बारिश और वज्रपात की संभावना है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली NCR में आज धूप खिलेगी, लेकिन बीच-बीच में बादल छाए रह सकते हैं। इससे पारा 35-डिग्री के पार जा सकता है। हालांकि, 25 सितंबर से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और 27 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में आज बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के साथ आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि 25-30 सितंबर के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।