Page Loader
अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
इसके लिए लगातार मेहनत और क्रिएटिविटी जरूरी होती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

May 16, 2025
08:53 am

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपने कंटेंट को पोस्ट करके पैसे कमाना आज के समय में घर से आमदनी करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। हालांकि, इसके लिए लगातार मेहनत और क्रिएटिविटी जरूरी होती है, लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है कि वीडियो पर व्यूज नहीं आते। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन सी ट्रिक्स अपनाकर हम अपने वीडियो की पहुंच बढ़ा सकते हैं और ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकते हैं।

यूट्यूब स्टूडियो

यूट्यूब स्टूडियो और गूगल असिस्टेंट का सही इस्तेमाल करें 

अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर यूट्यूब स्टूडियो ऐप का इस्तेमाल करके आप एनालिटिक्स देख सकते हैं, कमेंट्स का जवाब दे सकते हैं और वीडियो की जानकारी को सही तरीके से सेट कर सकते हैं। वहीं गूगल असिस्टेंट की मदद से आप सही समय पर वीडियो अपलोड करने के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं। जब आपके दर्शक ज्यादा एक्टिव हों, उसी समय वीडियो शेड्यूल करें, ताकि ज्यादा लोगों तक वह पहुंचे और जुड़ाव बढ़े।

स्क्रीन रिकॉर्डिंग

स्क्रीन रिकॉर्डिंग से बनाएं आकर्षक ट्यूटोरियल वीडियो 

एंड्रॉयड फोन में मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डिंग की सुविधा से बिना किसी अलग ऐप के आप ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते हैं। इससे आप अपने दर्शकों को नई चीजें सिखा सकते हैं या कोई प्रोसेस दिखा सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन क्रिएटर्स के लिए मददगार है, जो वॉकथ्रू या टिप्स से जुड़े वीडियो बनाते हैं। अच्छी स्क्रीन रिकॉर्डिंग से आपकी प्रोफेशनल इमेज बनती है और व्यूज में भी इजाफा होता है।

थंबनेल

थंबनेल और कम्युनिटी पोस्ट से जुड़ाव बढ़ाएं 

अच्छा थंबनेल किसी भी वीडियो पर क्लिक करने के लिए दर्शकों को आकर्षित करता है। एंड्रॉयड पर मौजूद फ्री एडिटिंग ऐप्स से आप थंबनेल को आकर्षक बना सकते हैं। इसके साथ ही यूट्यूब के कम्युनिटी टैब से आप पोल, अपडेट या घोषणाएं पोस्ट कर सकते हैं, जिससे सब्सक्राइबर्स से आपका जुड़ाव बना रहता है। इससे दर्शकों की रुचि बनी रहती है और नए वीडियो को लेकर उत्सुकता बढ़ती है।