
आपका स्मार्टफोन बहुत धीमा हो गया है, बस कर लें ये काम?
क्या है खबर?
हमारा स्मार्टफोन लंबे उपयोग के बाद कई बार काफी धीमा काम करने लगता है, जिससे किसी भी ऐप को खोलने में दिक्कत होती है या जरूरी काम करते समय फोन अटक जाता है।
स्मार्टफोन की स्पीड धीमी होने की सबसे बड़ी वजह स्टोरेज भर जाना और उसमें मौजूद पुरानी कैश फाइल्स होती हैं। ये कैश डाटा धीरे-धीरे स्टोरेज में भरता है और फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालता है।
आइए जानते हैं इन्हें कैसे हटाएं।
स्टोरेज सेटिंग
स्टोरेज सेटिंग से कैश हटाना शुरू करें
कैश हटाने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स खोलें और नीचे स्क्रॉल करके 'स्टोरेज' या 'डिवाइस केयर' विकल्प चुनें।
वहां आप देख पाएंगे कि कौन-कौन से ऐप्स, फोटोज या कैश डाटा सबसे ज्यादा जगह ले रहे हैं। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कहां स्टोरेज सफाई की जरूरत है।
कुछ डिवाइसों में इन सेटिंग्स के जरिए सीधे कैश क्लीन करने का विकल्प भी मौजूद होता है, जो प्रक्रिया को आसान बनाता है।
ऐप्स
ऐप्स के जरिए कैश क्लीन करना भी आसान
अब स्टोरेज सेक्शन से 'ऐप्स' पर जाएं और उन ऐप्स को चुनें, जो ज्यादा स्टोरेज ले रहे हैं।
हर ऐप की जानकारी में आपको 'क्लियर कैश' का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करने से सिर्फ अस्थायी फाइलें हटेंगी, आपका जरूरी डाटा नहीं मिटेगा।
इस प्रक्रिया से आप लगभग 25 प्रतिशत तक स्टोरेज बचा सकते हैं और ऐप्स को जल्दी खुलने में मदद मिलेगी, जिससे डिवाइस की स्पीड सुधरेगी।
डिवाइस केयर
डिवाइस केयर या थर्ड-पार्टी ऐप्स से सफाई करें
कुछ स्मार्टफोनों में पहले से मौजूद 'डिवाइस केयर' जैसे फीचर से आप एक साथ कई ऐप्स की कैश फाइलें हटा सकते हैं।
इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर में कई थर्ड-पार्टी ऐप्स भी मौजूद हैं, जो फोन की सफाई और स्पीड बढ़ाने में मदद करते हैं।
इन ऐप्स की मदद से आप जंक फाइल्स, डुप्लिकेट डाटा वगैरह हटा सकते हैं, लेकिन इन्हें इंस्टॉल करने से पहले उनकी समीक्षा और अनुमति जरूर जांच लें।