
BMW ने भारत में क्यों बंद की G310R और G310GS? जानिए कारण
क्या है खबर?
BMW मोटरराड ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती सिंगल सिलेंडर मोटरसाइकिल रोडस्टर G310R और एडवेंचर टूरर G310GS को बंद कर दिया है।
BMW G310R और G310GS का करीब 8 साल बाद इस साल जनवरी में उत्पादन बंद कर दिया गया था।
इसके बाद नए उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद 1 अप्रैल से इन बाइक्स की बिक्री बंद कर दी गई। एक अन्य 310cc बाइक G310 RR बंद होगी या जारी रहेगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
कारण
क्यों भारत में बंद हुईं ये बाइक्स?
BMW ने TVS मोटर के साथ रणनीतिक सहयोग करके पहली बार किफायती सिंगल-सिलेंडर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कदम रखा और 2018 में इन बाइक्स को लॉन्च किया गया।
1 अप्रैल से बेची जाने वाली सभी मोटरसाइकिल्स पर नए और अधिक सख्त BS6 OBD2B उत्सर्जन मानदंड लागू किए गए हैं।
कम बिक्री के चलते कंपनी ने इन बाइक्स को नए मापदंड़ों के अनुरूप अपडेट नहीं किया। इस कारण इन मोटरसाइकिल्स को यहां बंद करना पड़ा है।
योजना
अब क्या है BMW की योजना?
इन बाइक्स को बंद करने के बाद अब BMW मोटरराड और TVS के संयुक्त रूप से नए ट्विन-सिलेंडर 450cc प्लेटफाॅर्म पर आधारित कई मोटरसाइकिल्स को विकसित और लॉन्च करने की उम्मीद है।
कंपनी ने हाल ही में नए इंजन और डिजाइन के साथ BMW F 450 GS एडवेंचर कॉन्सेप्ट का खुलासा किया गया है।
यह इस नए इंजन से लैस पहली BMW मोटरसाइकिल हो सकती है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।