Page Loader
TVS एंट्री-लेवल नॉर्टन 300cc-400cc बाइक पर कर रही काम, भारत में करेगी निर्माण 
TVS भारत में नॉर्टन ब्रांड के तहत बाइक लाने की योजना बना रही है (तस्वीर: नाॅर्टन मोटरसाइकिल)

TVS एंट्री-लेवल नॉर्टन 300cc-400cc बाइक पर कर रही काम, भारत में करेगी निर्माण 

Apr 01, 2025
05:24 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर अपने स्वामित्व वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल के साथ प्रीमियम आधुनिक रेट्रो बाइक लाने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने अपने कुछ आगामी मॉडल्स के लिए नॉर्टन ब्रांड का उपयोग करने का निर्णय लिया है। उसकी 300cc से 500cc के बीच नॉर्टन नाम से 2 से 3 बाइक पेश करने की मंशा है। दोनों कंपनियों की ओर से सह-विकसित की जा रही पहली बाइक 300cc-400cc इंजन क्षमता की आधुनिक रेट्रो मोटरसाइकिल होगी, जो 2028 तक आएगी।

योजना 

कैसा होगा बाइक का इंजन?

बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, एंट्री-लेवल नॉर्टन मोटरसाइकिल्स की रेंज एक नए फ्रेम पर बनाई जाएगी, लेकिन इंजन TVS के नए 300cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन पर आधारित होगा। यह एक मॉड्यूलर इंजन है और इसमें विस्थापन में लगभग 500cc तक वृद्धि करने की क्षमता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350, गुरिल्ला और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी बाइक्स से मुकाबला करने के लिए कंपनी को नॉर्टन जैसे एक मजबूत ब्रांड की आवश्यकता है। नॉर्टन एंट्री-लेबल बाइक्स को भारत में निर्मित किया जाएगा।

तैयारी 

6 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना 

TVS ने 2020 में नॉर्टन का अधिग्रहण किया था, जब ब्रिटिश कंपनी संघर्ष कर रही थी और फिर भविष्य के विकास के लिए निवेश का एक बड़ा हिस्सा लगाया। अब तक यह कंपनी ऐसी बाइक बेच रहा है, जो काफी पुरानी हैं। उसकी अगले कुछ सालों में करीब 6 नई बाइक लॉन्च करने की योजना है। ये मोटरसाइकिल्स प्रीमियम सेगमेंट में काम करेंगी और इन्हें अमेरिका और यूरोप में बेचा जाएगा। इनमें से कुछ बाइक भारत में लॉन्च की जाएंगी।