Page Loader
ओडिशा में कॉलेज शिक्षक ने की यौन संबंध की मांग, छात्रा ने खुद को लगाई आग
ओडिशा के कॉलेज में छात्रा ने खुद को लगाई आग

ओडिशा में कॉलेज शिक्षक ने की यौन संबंध की मांग, छात्रा ने खुद को लगाई आग

Jul 12, 2025
08:18 pm

क्या है खबर?

ओडिशा के बालासोर स्थित एक कॉलेज में अपने विभागाध्यक्ष द्वारा कथित तौर पर बार-बार यौन संबंध बनाने की मांग करने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने से दुखी एक छात्रा के खुद को आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसे बचाने का प्रयास करने वाला एक अन्य छात्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिक्षक समीर कुमार साहू है। वह फकीर मोहन कॉलेज में Bed पाठ्यक्रम का विभागाध्यक्ष है। पीड़िता ने 1 जुलाई को आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि विभागाध्यक्ष समीर उसके साथ यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहा है और ऐसा न करने पर भविष्य खराब करने की धमकी दे रहा है। इस पर समिति ने 7 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

घटना

छात्रा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान खुद को लगाई आग

NDTV के अनुसार, शनिवार को पीड़िता और कई छात्राओं ने कॉलेज के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान वह अचानक उठी और प्राचार्य कार्यालय के पास जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस दौरान एक छात्र ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आग की लपटों में घिर गया। पुलिस ने बताया कि घटना में पीड़िता 95 प्रतिशत और बचाने वाला छात्र 70 प्रतिशत झुलस गया। दोनों AIIMS भुवनेश्वर में उपचार जारी है।

कार्रवाई

पुलिस ने क्या की कार्रवाई?

पुलिस अधीक्षक (SP) राज प्रसाद ने कहा, "छात्रा के आत्मदाह का प्रयास करने के बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। कई टीमें साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।" इधर, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, "आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष को भी निलंबित कर दिया है।"

खंडन

व्याख्याता ने किया आरोपों का खंडन

कॉलेज प्राचार्य घोष ने निलंबन आदेश आने से पहले कहा, "छात्रा आज मुझसे मिली और बताया कि वह अत्यधिक मानसिक दबाव में है। उसने साहू को कार्यालय में बुलाने को कहा था और मैंने ऐसा ही किया।" उन्होंने कहा, "मैंने छात्रा और शिक्षक दोनों को स्पष्ट किया कि झूठा बयान देने वाले को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस पर शिक्षक साहू ने लगाए गए सभी आरोपों से इनकार कर दिया, जबकि छात्रा अपने आरोपों पर अडिग रही।"

बयान

कई दिनों से गंभीर मानसिक तनाव में थी पीड़िता- विधायक

इस बीच, अस्पताल का दौरा करने वाले बालासोर विधायक मानस दत्ता ने कहा, "छात्रा की हालत गंभीर है। हमारी पहली प्राथमिकता उसकी जान बचाना है।" पीड़िता के मित्रों के मुताबिक, विभागाध्यक्ष द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण छात्रा पिछले कई दिनों से गंभीर मानसिक तनाव में थी। उसके दोस्तों ने बताया कि पीड़िता की पीड़ा तब और बढ़ गई जब न तो कॉलेज प्रशासन और न ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई की।