
कुत्ते के साथ कैसे करें कार में सुरक्षित ड्राइविंग, अपनाएं ये तरीके
क्या है खबर?
कई लोगों को अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में घुमाने या लंबे सफर पर ले जाने का शौक रहता है। यह रोमांचक तो होता है, लेकिन खतरा भी पैदा करता है।
अगर, उसे कार में रहने की आदत न हो, तो वह विचलित होकर गाड़ी चलाने में व्यवधान पैदा कर दुर्घटना का कारण बन सकता है।
आज हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पालतू जानवर के साथ यात्रा को आसान बना सकते हैं।
परिचय
गाड़ी में कहां बिठाएं?
कुत्ते को लंबे सफर पर ले जाने से पहले उसे छोटी-छोटी ड्राइविंग पर ले जाकर कार से परिचित होने दें।
उसे गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाए क्योंकि, दुर्घटना के समय आगे वाली सीट पर एयरबैग खुलने से चोटिल हो सकता है। साथ ही सीट बेल्ट लगाकर बैठाएंगे तो हादसे का खतरा कम होगा।
धूप में खड़ी गाड़ी का केबिन गर्म हो जाता है, ऐसे में उसे थोड़े समय के लिए भी अकेले छोड़ना खतरनाक हो सकता है।
उपकरण
इन सामानों का करें उपयोग
डॉग क्रेट या कैरियर का उपयोग कुत्ते को सुरक्षित और आरामदायक महसूस कराने में मदद करता है और उन्हें गाड़ी से भागने से भी रोकता है। क्रेट या कैरियर में पट्टा भी लगाना चाहिए।
गाड़ी के अंदर का तापमान भी कम रखें। इसके लिए खिड़कियों को थोड़ा खुला रख सकते हैं या AC का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा कुत्ते को गोद में बिठाना ध्यान भटका सकता है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।
सतर्कता
इन बातों का भी रखें ध्यान
ड्राइविंग के समय कुत्ते को कार की खिड़की के बाहर गर्दन न निकालने दें। इससे उसके पास से गुजरते किसी वाहन से टकराने का खतरा रहता है।
तेजी से ब्रेक लगाने पर बाहर जाकर गिर सकता है। कार को तेज गति में चलाना या अचानक से ब्रेक लगाना भी उसे विचलित कर सकता है।
ऐसे में वह गाड़ी के अंदर इधर-उधर भाग सकता है। यह आपका ड्राइविंग से ध्यान हट सकता है और दुर्घटना होने की संभावना रहती है।