FAME-II की सब्सिडी पाने के लिए 7 कंपनियों ने तोड़े नियम, अब करोड़ों वसूल करेगी सरकार
फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-II (FAME) योजना में हेरफेर कर सब्सिडी पाने वाली 7 EV कंपनियों से भारत सरकार 469 करोड़ रुपये की वसूली करेगी। इनमें हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, एम्पीयर EV, रिवोल्ट मोटर्स, बेनलिंग इंडिया, एमो मोबिलिटी और लोहिया ऑटो शामिल हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि राशि वापस नहीं करने की स्थिति में कंपनियों को 7-10 दिनों में योजना से डी-रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा और सरकार उन्हें योजना में भाग लेने की इजाजत नहीं देगी।
जांच में हुआ गड़बड़ी का खुलासा
भारी उद्योग मंत्रालय की जांच से पता चला है कि इन 7 कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन कर FAME-II योजना के तहत सरकारी प्रोत्साहन का लाभ उठाया है, जबकि जांच में 6 कंपनियां सही पाई गई हैं। योजना के प्रावधानों के अनुसार, भारत में निर्मित कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ही कंपनियां प्रोत्साहन पाने की हकदार हैं। जांच में पाया गया कि इन साताें कंपनियों ने इंपोर्ट किए गए कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके EV तैयार किये।