कोमाकी SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।
स्कूटर को ट्रेंडी लुक देने के लिए डुअल डिस्क ब्रेक और नए LED DRL डिजाइन से लैस किया गया है।
कोमाकी SE में LED फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर, 50AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ऑन-द-मूव कॉलिंग विकल्प और रेडी-टू-राइड सुविधाओं के साथ एक TFT स्क्रीन भी मिलती है।
खासियत
नई कोमाकी SE में मिलते हैं ये फीचर्स
अपडेटेड SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब की-फोब कीलेस एंट्री और कंट्रोल के साथ एंटी-स्किड तकनीक मिलती है।
साथ ही यह LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ आता है, जो 4-5 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।
यह सिंगल चार्ज पर ईको वेरिएंट में 75-90 किलोमीटर, स्पोर्ट में 110-140 किलोमीटर और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड में 150-180 किलोमीटर की रेंज देती है।
तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 96,968 रुपये, 1.29 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।