LOADING...
भारत में एक लाख EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो इलेक्ट्रिक, इस स्टार्ट-अप से मिलाया हाथ
भारत में एक लाख EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो इलेक्ट्रिक

भारत में एक लाख EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो इलेक्ट्रिक, इस स्टार्ट-अप से मिलाया हाथ

लेखन अविनाश
Nov 17, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि उसने बेंगलुरु स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टार्ट-अप चार्जर (Charzer) के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत दोनों साझेदार पूरे भारत में एक लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को अगले तीन वर्षों में पूरा किया जायेगा और इस वजह से निर्माताओं को अपने इलेक्ट्रिक वाहन के बुनियादी ढांचे को और अधिक सफल बनाने में मदद मिलेगी। आइये पूरी खबर जानते हैं।

लक्ष्य

एक वर्ष में 10,000 स्टशनों को स्थापित करने का है लक्ष्य

वर्तमान में हीरो इलेक्ट्रिक देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। कंपनी के पास कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं, और इस वजह से हीरो चार्जिंग स्टशनों की जरूरत को भली-भांति समझती है। पहले वर्ष में चार्जर के साथ मिलकर हीरो 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टशनों को स्थापित करेगी। कंपनी द्वारा जारी किये गए चार्जर मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लगाया जा सकता है।

चार्जिंग स्टेशन

चार्जिंग स्टशनों पर निर्भर करती है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सफलता

इलेक्ट्रिक वाहनों की सफलता गाड़ियों के परफॉरमेंस के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता पर भी निर्भर करती है। यह चार्जिंग नेटवर्क सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुला होगा। EV सेगमेंट में हीरो पिछले कुछ सालों से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने में निवेश कर रही है। हर पार्टनर्शिप का मकसद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में चार्जिंग स्टेशन लगाना है।

Advertisement

बयान

हीरो इलेक्ट्रिक के CEO ने क्या कहा?

हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "EV के विकास को आगे बढ़ाने और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और चार्जर के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग को मजबूत करना और एक स्वच्छ पर्यावरण और बेहतर समाधान को बढ़ावा देना है।" हीरो इलेक्ट्रिक पहले ही लुधियाना में अपने उत्पादन को बढ़ाने के योजना की घोषणा कर चुकी है।

Advertisement

अन्य जानकारी

मैसिव मोबिलिटी से पहले ही मिला चुकी है हाथ

2022 तक देश भर में 10,000 और EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हीरो कंपनी ने EV स्टार्टअप मैसिव मोबिलिटी के साथ पहले ही हाथ मिला लिया है। बता दें कि मैसिव मोबिलिटी एक स्टार्टअप है जिसका उद्देश्य 3-व्हीलर और 2-व्हीलर EV की सभी चार्जिंग जरूरतों के लिए एक 'स्मार्ट कनेक्टेड नेटवर्क' स्थापित करना है। मैसिव मोबिलिटी के सर्वे के अनुसार, ज्यादातर ग्राहक इंटरनेट पर 16 AMP चार्जिंग स्टेशन और लॉन्ग कॉर्ड्स वाले स्मार्ट चार्जर की तलाश करते हैं।

क्या आप जानते हैं?

इतने स्टेशन पहले ही लगा लगा चुकी है हीरो इलेक्ट्रिक

हीरो इलेक्ट्रिक के CEO के मुताबिक, अब तक कंपनी ने करीब 1,650 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं और 2022 के अंत तक कंपनी कुल 20,000 स्टेशन स्थापित करेगी। इस साझेदारी से न केवल कंपनी को बल्कि पूरे इलेक्ट्रिक उद्योग को फायदा मिलेगा।

अन्य कंपनियां

ये अन्य कंपनियां भी लगा रही हैं चार्जिंग स्टेशन

हीरो इलेक्ट्रिक के अलावा एथर एनर्जी ने देशभर में 200 एथर ग्रिड फास्ट-चार्जिंग यूनिट्स को लगाया है। इसके अलावा कंपनी अगले चार से पांच सालों में प्लांट के विस्तार के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। तेल रिटेलर कंपनी इंडियन ऑयल ने महाराष्ट्र में अपने 100 आउटलेट्स पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स लगाने की योजना बनाई है, जिनमें से पांच मराठवाड़ा क्षेत्र में होंगे।

Advertisement