भारतीय मानक ब्यूरो ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जारी किए मानक
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी स्वैपिंग के लिए मानक और टेस्ट तय किए हैं। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। ये मानक बैटरी स्वैपिंग सिस्टम और EV चार्जिंग स्टेशन के लिए सुरक्षा आवश्यकता को भी पूरा करेंगे। इन मानकों का उद्देश्य दुनियाभर के EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से सामनता स्थापित करना है। सरकार जल्द ही बैटरी स्वैपिंग नीति पेश कर सकती है, जिसका मसौदा पिछले साल पेश किया गया था।
10 बिन्दुओं के आधार होगी सुरक्षा की जांच
भारतीय मानक ब्यूरो ने एक बयान में कहा, "इस सीरीज में 10 भाग शामिल हैं, जो चार्जिंग मोड, कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल, इलेक्ट्रिक सेफ्टी और EV चार्जिंग सिस्टम के लिए परफोर्मेंस टेस्ट की आवश्यकताओं को परिभाषित करते हैं।" BIS ने आगे कहा, "वे सुनिश्चित करते हैं कि EV चार्जिंग सिस्टम विभिन्न वाहनों और चार्जिंग नेटवर्क प्रदाताओं के साथ सुरक्षित, विश्वसनीय और इंटरऑपरेबल हैं।" बता दें, EVs की बढ़ती मांग को देखते हुए सुरक्षा के लिए मानक तय करना जरूरी हो गया है।