रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही नई बॉबर 750 बाइक, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड एक पावरफुल 750cc क्रूजर बाइक पर काम कर रही है। यह बॉबर 750 होगी। फिलहाल इसे R कोडनेम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस बाइक को अगले साल पेश करने की योजना बना रही है। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह एक क्रूजर बाइक होगी और कंपनी बॉबर 750 को अपने लाइनअप में सबसे ऊपर रखेगी। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा बॉबर 750 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग बाइक बॉबर 750 एक क्लासिक क्रूजर बाइक होगी। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, USB चार्जर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
750cc इजंन के साथ आएगी नई बॉबर बाइक
गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक में 750cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस इंजन पर काम कर रही है। अनुमान है कि यह इंजन अधिकतम 55hp की पावर और 60Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। यह लेटेस्ट बाइक करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
रॉयल एनफील्ड बॉबर में मिलेंगे ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड बॉबर 750 बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। साथ ही सड़कों पर इसे स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से भी लैस किया जा सकता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक मिलेंगे। इस बाइक को खास टूरिंग के लिए बनाया गया है।
क्या होगी रॉयल एनफील्ड बॉबर 750 की कीमत?
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बॉबर 750 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती।
2024 में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2024 में लॉन्च होगी और इसके लिए कंपनी लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।