पंजाब: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा
पंजाब सरकार ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रदूषण में कमी लाने के लिए अगले 3 साल के दौरान 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। यह फैसला परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में हुई इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2023 के कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की बैठक में लिया गया है। यह प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक दोपहिया, E-साइकिल, E-रिक्शा, E-ऑटो और इलेक्ट्रिक हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर दिया जाएगा।
पुरानी बसों को इलेक्ट्रिक में बदलेगी सरकार
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भगवंत मान सरकार प्रदेश में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर भी जोर देगी। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब राज्य बिजली निगम और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के अधिकारियों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार 15 साल से अधिक पुरानी सरकारी बसों को हटाकर उनके स्थान पर इलेक्ट्रिक बसों को लाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी।