ट्रायम्फ स्पीड 400 बनाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, तुलना से समझिये कौन-सी रेट्रो बाइक है बेहतर?
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजार में अपनी सबसे किफायती 400cc बाइक स्पीड 400 को पेश कर दिया है। देश में इसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 से होगा।
अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक बेहतर है।
लुक
दोनों बाइक्स को मिला है रेट्रो लुक
ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं।
इसके साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए मौजूद हैं।
वहीं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में एक्सटेंशन के साथ 15-लीटर का फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं।
जानकारी
ट्रायम्फ स्पीड 400 का वजन है कम
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की सीट की ऊंचाई 795mm, व्हीलबेस 1455mm और वजन 185 किलोग्राम है। वहीं ट्रायम्फ स्पीड 400 की सीट की ऊंचाई 790mm, व्हीलबेस 1377mm और वजन 178 किलोग्राम है।
इंजन
स्पीड 400 में मिलता है अधिक पावरफुल इंजन
ट्रायम्फ स्पीड 400 में TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24hp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
दोनों बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 और ट्रायम्फ स्पीड 400 के दोनों पहियों पर डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्पीड 400 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे नए उपलब्ध हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो स्पीड 400 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। दूसरी ओर हिमालयन 411 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। दोनों नियो-रेट्रो बाइक में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक यूनिट भी है।
कीमत
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की कीमत 2.06 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है। वहीं अनुमान है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।
भले ही स्क्रैम 411 दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड की एक दमदार पेशकश है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और बेहतर लुक के कारण हमारा वोट ट्रायम्फ स्पीड 400 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।