FAME II स्कीम के तहत अभी तक केवल 10 प्रतिशत राशि का हुआ है वितरण
इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बढ़ावा देने के लिए सरकार FAME-II स्कीम के तहत 8,596 करोड़ रुपए देने वाली थी, लेकिन अब तक इसमें से केवल 10 प्रतिशत राशि का ही इस्तेमाल हुआ है। मूल रूप से यह योजना 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत मिली जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर तक कुल इलेक्ट्रिक वाहनों पर 819 करोड़ रुपये सब्सिडी दी गई थी।
क्या है FAME II योजना?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने FAME-II यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना, पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की चिंता के मुद्दे को दूर करना इसके मुख्य लक्ष्यों में शामिल है।
24 महीने की अवधि के लिए बढ़ गयी है FAME-II योजना
बता दें कि सरकार ने इस योजना को मूल रूप से तीन साल के लिए लागू की थी। हालांकि, अब यह 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। यह योजना अभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से काफी दूर है, लेकिन इस साल जून से स्थिति में काफी सुधार हुआ है जब दोपहिया वाहन पर दी जाने वाली सब्सिडी को प्रभावी ढंग से दोगुना कर दिया गया था और इस वजह से इनकी बिक्री में भी तेजी आई है।
क्या कहते हैं उद्योग से जुड़े लोग?
EV निर्माताओं की लॉबी सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, "यह योजना निश्चित रूप से अपने मूल लक्ष्य से चूक गई है। लेकिन आज के समय में EV की बढ़ती मांग को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले दो साल का समय समाप्त होने से पहले FAME-II सब्सिडी में पैसे की कमी हो जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के मूल पार्ट्स विकसित करने वाली कंपनियों को भी सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।"
2022 में बिकेंगे तीन लाख इलेक्ट्रिक वाहन- गिल
गिल का अनुमान है कि 2022 में भारत में लगभग तीन लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री होगी। इसमें FAME-II के तहत बिना सब्सिडी वाले लो-स्पीड स्कूटर भी शामिल हैं। यह आंकड़े इस साल कम्बशन इंजन वाले 150 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री के आधार पर बताये गए हैं। EV निर्माताओं ने कहा कि FAME-II को ध्यान में रखकर वो आने वाले समय में कुछ शानदार गाड़ियां लॉन्च करेंगे, जिससे बिक्री में बढ़त मिलने की उम्मीद है।
क्या है 2024 तक की बजट योजना?
FAME-II योजना के तहत 2019 से 31 मार्च, 2022 तक के लिए 10,000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम के दोनों चरणों के लिए इस साल मार्च तक 818 करोड़ रुपये के कुल खर्च ही हो पाए हैं। इसलिए बाकी राशि को तीन चरणों में बांटा गया है। इसमें 2021-22 के लिए 1,893 करोड़ रुपये, 2022-23 के लिए 3,775 करोड़ रुपये और 2023-24 के लिए 3,514 करोड़ रुपये बजट आवंटित किया गया है।