Page Loader
सब्सिडी में हेरा-फेरी करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने की तैयारी, जानिए क्या करेगी सरकार 
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर गलत तरीके से सब्सिडी लेने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

सब्सिडी में हेरा-फेरी करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने की तैयारी, जानिए क्या करेगी सरकार 

Jun 21, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार सब्सिडी लेने के नाम पर हेर-फेर करने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन संभावित उपायों पर विचार चल रहा है उनमें दोषी कंपनियों को भविष्य में सरकारी सब्सिडी लेने से रोकने और पिछले 15 महीनों में बेचे गए EVs पर लाभ से वंचित करने का कदम उठाया जा सकता है। यह बात FAME-2 सब्सिडी में कटौती करने के एक महीने बाद सामने आई है।

वसूली  

500 करोड़ रुपये की वसूली का भेजा था नोटिस 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, एम्पीयर, रिवॉल्ट मोटर्स, बेनलिंग इंडिया, लोहिया ऑटो और AMO मोबिलिटी को कुल करीब 500 करोड़ रुपये लौटाने का नोटिस भेजा था। बता दें, कंपनियों ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-2) योजना के स्थानीयकरण मानकों को पूरा करने के नाम पर सरकार को गुमराह किया। हकीकत में कंपनियों ने भारत में बनाने की बजाय विदेश से कलपुर्जे मंगाकर वाहनों का निर्माण किया और सब्सिडी उठा ली।