हार्ले डेविडसन X440 भारत में हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से करेगी मुकाबला
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी नई X440 बाइक लॉन्च कर दी है। हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। X440 को डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और आकर्षक LED लाइटिंग के साथ नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। साथ ही यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है हार्ले डेविडसन X440 का लुक?
लुक की बात करें तो लेटेस्ट बाइक हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इस मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है और यह डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
बाइक में दिया गया है 440cc का इंजन
दोपहिया वाहन हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
इन फीचर्स से लैस है हार्ले-डेविडसन X440
राइडर की सुरक्षा के लिए और हार्ले डेविडसन X440 बाइक को सड़कों पर बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में सामने की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इस बाइक में ऑफ-रोडिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। यह बाइक सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन करती है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन X440 को 2 वेरिएंट में उतारा गया है। इस बाइक को 2.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। देश में यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन और ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी।
भारत में X350 बाइक भी लॉन्च कर सकती है हार्ले
हार्ले डेविडसन ने अप्रैल महीने में अपनी X350 बाइक को पेश किया था। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और इसमें फुल-LED लाइटिंग सेटअप भी मौजूद है। X350 बाइक 353cc के लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी। भारतीय बाजार में यह रॉयल एनफील्ड, जावा मोटरसाइकिल, येज्दी और होंडा बाइक्स से मुकाबला करेगी। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।