क्या है SWAYAM, जिसके तहत सरकार करवा रही मुफ्त ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स?
भारत सरकार कामकाजी पेशेवरों और छात्रों को घर बैठे सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका दे रही है। ये सभी कोर्स पूरी तरह निशुल्क है यानी प्रवेश से लेकर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। इन निशुल्क ऑनलाइन कोर्स में देश के कुलीन प्रोफेसर पढ़ाते हैं। इस तरह आप घर बैठे ही देश के टॉप प्रोफेसरों से शिक्षा हासिल कर सकते हैं। सरकार SWAYAM पहल के तहत युवाओं को ये सुविधा दे रही है।
क्या है SWAYAM?
स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) पहल को भारत सरकार के तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9 जुलाई, 2017 को लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक छात्र को सस्ती लागत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा मिल सके। इसमें सभी उच्च शिक्षा विषयों और कौशल क्षेत्र के 9वीं से 12वीं और ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर तक के पाठ्यक्रम हैं। ये पाठ्यक्रम देश के सर्वोच्च प्रोफेसरों ने तैयार किए हैं।
जानिए कोर्स के बारे में
SWAYAM पाठ्यक्रमों को समग्र तरीके से डिजाइन किया गया है, यहां छात्रों को वीडियो, व्याख्यान, ई-सामग्री, चर्चा मंच और असाइनमेंट मिलते हैं। पाठ्यक्रम वीडियो को बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जाता है। SWAYAM में कम अवधि से मध्यम अवधि वाले पाठ्यक्रम कोर्स है। इन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय कर सकते हैं। इसमें क्रेडिट की सुविधा मिलती है, जिससे छात्र विभिन्न कॉलेजों से कोर्स करने के लिए सक्षम होंगे।
कौन करवाता है कोर्स?
SWAYAM पाठ्यक्रमों के लिए 9 राष्ट्रीय समन्वयक हैं। स्व-विकसित और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL)। गैर-तकनीकी स्नातकोत्तर शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक संचार के लिए कंसोर्टियम (CEC)। स्कूल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (NCERT), राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS)। स्कूल से बाहर कोर्स के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)।
कैसे ले सकते हैं प्रवेश?
SWAYAM प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIM-B) और शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (NITTTR) राष्ट्रीय समन्वयक हैं। इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद कोर्स लिंक पर क्लिक करें। कोर्स चुनने के बाद अपने शहर का नाम, पढ़ाई का स्तर समेत मांगी गई जानकारियां दर्ज करके कोर्स में प्रवेश लें। SWAYAM ऐप के जरिए भी पंजीकरण कर सकते हैं।
SWAYAM कोर्स करने का फायदा
SWAYAM पोर्टल पर शिक्षा, मानविकी, गणित, विज्ञान, कानून समेत कई स्ट्रीम के कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स उन लोगों के लिए काफी अच्छे हैं जो कॉलेज या नौकरी के साथ कुछ अतिरिक्त कोर्स करना चाहते हैं। ये कोर्स को नौकरी कर रहे युवा आसानी से कर सकते हैं। आप कम समय में किसी भी कोर्स को करने के बाद अपने रिज्यूम को अपग्रेड कर सकते हैं। इससे भविष्य में बेहतर अवसर मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी।