त्योहारी सीजन में जम कर बिके ई-वाहन, हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री दोगुने के पार
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने इस त्योहारी सीजन में जम कर बिक्री की है। कंपनी ने इस दौरान कुल 24,000 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की है, जिससे हीरो को बिक्री में दोगुने से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 11,339 यूनिट्स की बिक्री की थी। आपको बता दें कि इस साल त्योहारी सीजन 1 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक था।
इस वजह से बढ़ी है मांग
कंपनी का कहना है कि FAME II नीति में हाल में हुए संशोधन और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ा दिया है। इस क्षेत्र में मजबूत सरकारी समर्थन के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में फिर से तेजी देखी जा सकती है। वहीं, बेहतर बुनियादी ढांचे और जागरूकता के साथ ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल को काफी बड़ी मात्रा में पेश किया जा रहा है।
कंपनी के CEO ने कही यह बात
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "हमने इस त्योहारी सीजन में दो स्पष्ट संकेत देखे। ग्राहकों के एक बड़े प्रतिशत ने पेट्रोल बाइक की जगह हीरो ई-बाइक को चुना और वातावरण और स्थिरता जैसे कई कारक उनके इस चुनाव के कारण बने।" उन्होंने आगे कहा, "यह हीरो और इलेक्ट्रिक दो-पहिया उद्योग के लिए EV क्रांति लाने का एक अच्छा संकेत है, जो वायु प्रदूषण को कम करने और शहरों को बेहतर बनाने में मदद करेगा।"
हीरो के नए ऑफर ने बिक्री बढ़ाने में की मदद
कंपनी ने एक बयान में कहा कि हीरो इलेक्ट्रिक के '30 दिन 30 बाइक' उत्सव की पेशकश ने इस अवधि के दौरान बिक्री में तेजी लाने में मदद की। ऑफर के तहत, हर दिन एक भाग्यशाली ग्राहक को मुफ्त में हीरो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर घर ले जाने का मौका मिला था। इसे खास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए इसे डिजाइन किया गया था ताकि वे अपना वाहन फ्री में प्राप्त कर सकें।
भविष्य के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही हीरो
हीरो का लक्ष्य सालाना 10 लाख ग्राहकों को जोड़ने का है। इसके लिए हीरो स्टार्ट-अप चार्जर के साथ मिलकर प्रमुख शहरों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करके एक मजबूत EV इकोसिस्टम को तैयार कर रही है। पहले साल में चार्जर के साथ मिलकर हीरो 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टशन लगाएगी। वहीं, 2022 तक देश भर में 10,000 और EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हीरो ने EV स्टार्टअप मैसिव मोबिलिटी के साथ पहले ही हाथ मिला लिया है।
700 आउटलेट्स के साथ सर्विस देती है हीरो
हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी में से है, जिसकी लुधियाना में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। हीरो इलेक्ट्रिक के पास वर्तमान में देश भर में फैले 700 सेल और सर्विस आउटलेट्स हैं। पिछले 14 सालों में भारत में चार लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ने देश में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को विकसित करने और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।