
हीरो की नई योजना, 5 सालों में करेगी 50 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण
क्या है खबर?
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने भविष्य की अपनी योजनाओं को साझा करते हुए बताया कि आने वाले पांच सालों में कंपनी पांच मिलियन (50 लाख) इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के निर्माण की योजना बना रही।
इसे भारत में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए किया जा रहा है।
आपको बता दें कि वर्तमान में हीरो इलेक्ट्रिक के पास कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं।
आइए इसके बारे में जानते हैं।
जानकारी
अलगे साल के मध्य से शुरू होगा उत्पादन
अपने योजनाओं को पूरा करने के लिए हीरो पहले चरण के रूप में अगले साल के मध्य से शुरुआत करेगी।
इसके लिए कंपनी पंजाब के लुधियाना में स्थित अपने प्लांट में पांच लाख दोपहिया वाहनों की उत्पादन क्षमता बनाएगी। इसके बाद कंपनी नए स्थान पर अतिरिक्त क्षमता वाले प्लांट स्थापित करेगी।
वर्तमान में कंपनी अपनी पूरी क्षमता से उत्पादन कर रही है और इस वित्तीय वर्ष में एक लाख यूनिट्स बिक्री का लक्ष्य रखती है।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, "ईंधन की कीमतों में उछाल के साथ सरकार ने FAME II के तहत उपलब्ध प्रोत्साहनों को संशोधित किया है, जिसने इस वित्तीय वर्ष के पहले आठ महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से वृद्धि की है।"
उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि हम देख रहे हैं देशभर में मांग आसमान छू रहे हैं और इतना कि हम इस मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।"
स्टेशन
स्कूटरों के लिए लगाए जा रहे है चार्जिंग स्टेशन
अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टार्ट-अप चार्जर (Charzer) के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत दोनों साझेदार पूरे भारत में एक लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे।
इस पूरी प्रक्रिया को अगले तीन सालों में पूरा किया जायेगा और इससे निर्माताओं को अपने इलेक्ट्रिक वाहन के बुनियादी ढांचे को और अधिक सफल बनाने में मदद मिलेगी।
इसके लिए पहले साल में चार्जर के साथ मिलकर हीरो 30 शहरों में 10,000 चार्जिंग स्टशनों को स्थापित करेगी।
योजना
कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशन लगाने की है योजना
हीरो इलेक्ट्रिक ने इसके लिए मैसिव मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। हीरो इलेक्ट्रिक के मुताबिक इससे कंपनी को भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल के पिछले बयान के मुताबिक EV सेगमेंट में हीरो पिछले कुछ सालों से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने में निवेश कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिर्फ 15 मिनट में पूरे चार्ज हो जाएंगे हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी लॉग 9 मैटिरियल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत हीरो इलेक्ट्रिक लॉग 9 के इंस्टाचार्जिंग रैपिडएक्स बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी।
दावा किया जा रहा है कि इस बैटरी के चलते हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स केवल 15 मिनट में ही पूरे चार्ज हो जाया करेंगे। साथ ही ये बैटरियां 10 साल से ज्यादा समय तक चल सकती है।
यह विकास हीरो को सबसे तेजी से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है।