इस साल इन कंपनियों ने खूब बेचे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए टॉप-5 के नाम
क्या है खबर?
भारत में ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
इस साल भारत में कुल 1.1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे गए हैं और उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़े बढ़कर 1.35 लाख हो सकते हैं।
आज हम आपके लिए इस साल पांच सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।
आएये, इनके बारे में जानतें हैं।
#1
हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है और पिछले कई महीनों से जबरदस्त बिक्री के चलने टॉप पर बनी हुई है।
बता दें कि कंपनी ने इस साल नवंबर तक 40,318 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करते हुए कुल बिक्री में 34.5 प्रतिशत का योगदान दिया है।
कंपनी के पास वर्तमान में 700 सेल और सर्विस आउटलेट्स हैं। पिछले 14 सालों में भारत में इसमें चार लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन किया है।
#2
ओकिनावा ऑटोटेक
हीरो इलेक्ट्रिक के बाद ओकिनावा ऑटोटेक ने सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। वर्तमान में कंपनी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता में से एक है।
इस कंपनी की शुरुआत 2015 में जीतेन्द्र शर्मा ने की थी।
बता दें कि इस साल कंपनी ने 23,899 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर कुल बिक्री में 20 प्रतिशत का योगदान दिया है।
कंपनी का लक्ष्य प्रतिमाह एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने का है।
#3
एथर एनर्जी
कंपनी ने इस साल 14,152 वाहनों की बिक्री करते हुए कुल बिक्री में 12.13 प्रतिशत योगदान दिया है।
कुछ समय पहले ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप एथर एनर्जी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अगले छह महीनों तक अपने सभी 450, 450 प्लस और 450X मॉडल के लिए अपनी कनेक्टिविटी सुविधाओं को मुफ्त करने की घोषणा की थी।
अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने वाली है।
#4
प्योर EV
प्योर EV अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश करने के लिए जानी जाती है।
वर्तमान में कंपनी चार इलेक्ट्रिक दोपहिया मॉडल की बिक्री करती है।
इस साल कंपनी ने कुल 9,363 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने हुए कुल बिक्री में 12 प्रतिशत का योगदान दिया है।
इस साल के शुरुआत में प्योर EV ने अपने E-ट्रॉन प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था जो प्रति चार्ज की 120 किलोमीटर रेंज प्रदान करता है।
#5
एम्पेयर
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एम्पेयर अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के लिए जानी जाती है और इन्हे भारत में काफी पसंद किया जाता है।
बता दें कि इस साल कंपनी ने कुल 9,155 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने हुए कुल बिक्री में 7.85 प्रतिशत का योगदान दिया है।
वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में छह इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करती है और कई शहरों में इसकी आउटलेट्स हैं।