
इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को ऐसे न करें चार्ज, हो सकता है नुकसान
क्या है खबर?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और बढ़ते प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग में तेजी से इजाफा हाे रहा है।
देश में कुछ सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इनके बेहतर संचालन के लिए सबसे अहम चार्जिंग होती है।
कई बार लोग इससे जुड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बैटरी जल्द खराब होने के साथ आग लगने का भी खतरा रहता है।
आइये जानते हैं कि इन्हें चार्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ओवरचार्जिंग
ओवरचार्जिंग बिगाड़ देगी बैटरी की सेहत
इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की ओवरचार्जिंग से बैटरी की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसे 100 प्रतिशत तक चार्ज करने से बचें। लिथियम-आयन बैटरियां 30-80 प्रतिशत चार्ज रेंज में सबसे अच्छा काम करती हैं।
साथ ही बैटरी की पूरी तरह से डिस्चार्ज न करें, जब चार्ज करीब 20 फीसदी हो जाए, तो रिचार्ज कर लेना सही रहता है।
चार्जिंग करते समय दोपहिया वाहन ना तो धूप में खड़ा होना चाहिए और ना ही नमी वाली जगह पर हो।
सावधानी
गर्म बैटरी को चार्ज करने से बचें
ज्यादातर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मालिक बैटरी को बार-बार चार्ज करते रहने की गलती अक्सर करते हैं। इससे भी बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। जब जरूरी हो तब ही बैटरी को प्लग इन करें।
राइडिंग के दौरान बैटरी गर्म हो जाती है। इसलिए करीब 30 मिनट बाद चार्ज करना सही रहता है।
चार्जर प्लग-इन करने से पहले हमेशा EV को बंद कर देना चाहिए और अगर गीला है तो पहले सुखा लें।