
2023 कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.85 लाख रुपये
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप कोमाकी ने अपनी अपडेटेड रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च किया है।
नई इलेक्ट्रिक बाइक को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ सुविधाओं से लैस किया गया है।
2023 रेंजर में बड़े ग्रॉसर व्हील और क्रोम एक्सेंट के साथ नई पेंट स्कीम मिलती है।
यह मॉडल ऑनबोर्ड नेविगेशन के साथ नई 7-इंच TFT स्क्रीन के साथ आता है।
बाइक में पार्क असिस्ट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साउंड सिस्टम भी दिया गया है।
रेंज
2023 रेंजर एक चार्ज में देती है 250 किलोमीटर की रेंज
2023 रेंजर में स्मार्ट बैटरी ऐप के साथ 4.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
यह बैटरी 4 घंटे में 0-90 फीसदी तक चार्ज हो जाती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटे है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक डुअल साउंड पाइप के साथ आती है और इसके एग्जॉस्ट टिप्स पर लाइटिंग के साथ फ्लेम इफेक्ट मिलता है।
इस बाइक को 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा गया है।