पोर्शे की नई इलेक्ट्रिक कार मैकन EV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए खासियत
लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे इस समय एक नई इलेक्ट्रिक कार पोर्शे मैकन EV पर काम कर रही है। अब इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे अगले साल बैश्विक बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी को भारत में भी बिक्री के लिए उतारा जायेगा। कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जिसकी मदद से यह 700 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
कैसा है पोर्शे मैकन EV का लुक?
लेटेस्ट कार पोर्शे मैकन EV को कूपे लुक मिला है। इसमें एयर वेंट के साथ मस्कुलर हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ गोल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, बड़े एयर डैम, एक रेक्ड विंडस्क्रीन, एक ढलान वाली छत और फ्लेयर्ड व्हील आर्च उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रिक कार में सामने की तरफ 20-इंच और पीछे 21-इंच अलॉय व्हील्स की सुविधा है। पीछे की तरफ इस स्पोर्ट्स कार में रैप-अराउंड LED टेललैंप की सुविधा मिल सकती है।
700 किलोमीटर की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक गाड़ी
पोर्शे मैकेन EV को प्रीमियम इलेक्ट्रिक अंडरपिनिंग्स प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है, जिसे ऑडी भी अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को कई इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा है। यह सेटअप 603hp की पावर और 738Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इस गाड़ी में 100kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह गाड़ी 700 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
पोर्शे मैकन के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
अंदर की तरफ पोर्शे मैकन इलेक्ट्रिक कार में क्लासिक कॉन्यैक ब्लैक कलर के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ आरामदायक 4-सीटर स्पोर्टी केबिन मिलेगा। इसमें ब्रश एल्यूमीनियम डोर, सिल्वर सीटबेल्ट और नए लोगो जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें एक प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, 8-वे इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेब लेदर की स्पोर्ट्स सीटें भी शामिल किए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी पोर्शे मैकन EV की कीमत?
पोर्शे मैकन EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पोर्शे ने अपने कार लाइनअप को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य 2030 तक बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी को 80 फीसदी तक पहुंचाना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का प्रतिष्ठित 911 कार कंपनी की एकमात्र आंतरिक-दहन इंजन (IEC) कार होगी। कंपनी सबसे पहले मैकन को इलेक्ट्रिक वाहन में तैयार करेगी। इसके बाद, 718 स्पोर्ट्स कार और फिर लोकप्रिय केयेन इस योजना में शामिल है।